जहानाबाद नगर
. हिंदुस्तान निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलकृता पाण्डेय द्वारा जिले स्थित इवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक बाह्य निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा वेयरहाउस परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा प्रबंध, अग्निशमन व्यवस्था एवं अन्य सुरक्षात्मक उपायों का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया. समुचित व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन संबंधित सभी उपकरणों की सुरक्षा, रख-रखाव एवं नियमित अनुश्रवण में कोई कोताही नहीं बरती जाए. निरीक्षण के दौरान एसपी अरविंद प्रताप सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, वेयरहाउस प्रभारी पदाधिकारी सह अवर निर्वाचन पदाधिकारी, आइटी प्रबंधक सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित रहे. यह मासिक निरीक्षण हिंदुस्तान निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत इवीएम और वीवीपैट की पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jehanabad : इवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण appeared first on Naya Vichar.