अरवल. विधानसभा आम निर्वाचन के स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संचालन के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर जिले के विभिन्न चेकपोस्टों पर स्थैतिक निगरानी दल व उड़नदस्ता दल की तैनाती की गयी है. इसी क्रम में महुआबाग-सहार पुल चेकपोस्ट पर जांच के दौरान एसएसटी, एफएसटी टीम द्वारा लगभग 2.5 किलोग्राम चांदी, 94 मोबाइल फोन व तीन लाख 73 हजार रुपये बरामद किये गये. बरामद सभी सामग्रियों के संबंध में आवश्यक जांच की जा रही है तथा निर्वाचन आचार संहिता के प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि निर्वाचन अवधि के दौरान जिले में हर प्रकार की अनुचित गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है एवं चेकपोस्टों पर लगातार सघन जांच अभियान जारी रहेगा ताकि चुनाव को पूरी तरह स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jehanabad : एसएसटी-एफएसटी टीम ने नकद सहित 2.5 किलो चांदी, 94 मोबाइल किये बरामद appeared first on Naya Vichar.