कलेर . महेंदिया थाना क्षेत्र के जमुहारी गांव में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की दो पत्नियों व उनके बच्चों के बीच मारपीट हो गयी. इस झगड़े में आठ लोग घायल हो गये. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जमुहारी गांव के बाबूचंद की पहली पत्नी लीला देवी ने बताया कि उनके पति ने दो शादियां की हैं. वह मायके अग्नूर गांव में बच्चों के साथ रहती हैं. बाबूचंद की दूसरी पत्नी बुच्चीया देवी के साथ जमुहारी गांव में रहते हैं. बाबूचंद ने जमीन के बंटवारे को लेकर उन्हें बुलाया था. इसी दौरान उनकी सौतन, उसके बेटे और बहू ने उन पर हमला कर दिया. इस मारपीट में लीला देवी, उनकी बेटी किरण देवी और बहू नीलम देवी व रानी देवी घायल हो गयी. बुच्चिया देवी ने आरोप लगाया कि लीला देवी चार साल से जमीन को लेकर विवाद कर रही हैं. वह अक्सर झगड़ा करने आ जाती हैं. आज भी वह मारपीट की नीयत से आयी थीं. इस दौरान उनके बेटे मुन्ना कुमार, बहू पूजा देवी और सीमा देवी के साथ उन पर हमला किया गया. सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jehanabad : जमीन विवाद में दो सौतनाें व बच्चों के बीच मारपीट appeared first on Naya Vichar.