कलेर/जहानाबाद . एसपी के निर्देश पर परासी थाने की पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के कामता मठिया सोनतटीय इलाके में शराब निर्माण को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जिसमें भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब व शराब भट्ठी को नष्ट किया. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परासी थाने की पुलिस ने थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सोनतटीय इलाके मे छापेमारी किया जिसमें अवैध रूप से संचालित हो रहे छह शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया. वहीं करीब 3000 लीटर अर्धनिर्मित जावा महुआ शराब को भी नष्ट किया गया. इस संबंध में परासी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि कामता मठिया के सन तटीय इलाके में चोरी-छिपे शराब बनाने का धंधा शराब तस्कर कर रहे थे. छापेमारी दल का गठन कर शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें छापेमारी के दौरान शराब बनाने का उपकरण संचालित हो रहे छह शराब भट्ठियां व लगभग तीन हजार हजार लीटर अर्धनिर्मित जावा महुआ को मौके पर विनष्ट किया गया. वहीं जहानाबाद के कल्पा थाने की पुलिस ने रविवार को शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने धर्मपुर शराब के अड्डे से बिक्री के लिए छुपा कर रखे गये 14 लीटर शराब बरामद किया है. बरामद शराब के आधार पर पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में जुटी है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि धर्मपुर मांझी टोला में शराब का धंधा किया जाता है. सूचना के आलोक में छापेमारी की गई जिसमें विनोद मांझी के घर से 10 लीटर एवं राजा मांझी के घर से बिक्री के लिए छुपा कर रखे गए चार लीटर शराब बरामद किया गया है. बरामद शराब के आधार पर पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jehanabad : तीन हजार अर्धनिर्मित शराब और भट्ठियां की गयीं नष्ट appeared first on Naya Vichar.