जहानाबाद.
वंशी सूर्यपुर प्रखंड में एक पति ने अपनी पत्नी से झगड़ा करने के बाद गुस्से में सल्फास की गोली खा ली. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया. जहानाबाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी जांच करने के बाद हालात को चिंताजनक बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. बताया जाता है की वंशी सूर्यपुर प्रखंड के चांदबिगहा गांव के रहने वाले संजीव कुमार रंजन कि उनकी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया. उनके शिशु स्कूल से समय से पहले भाग कर घर आ गये थे. जब संजीव को इसकी जानकारी मिली तो वह पत्नी पर गुस्सा करने लगे कि आखिर शिशु स्कूल छोड़कर घर कैसे भग आये. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहां सुनी और फिर तू-तू मैं-मैं के बाद झगड़ा होने लगा. दोनों एक दूसरे को बच्चों को बिगाड़ने का आरोप लगाने लगे. पत्नी ने संजीव को बहुत भर बुरा कह दिया जिससे आहत होकर संजीव ने अनाज में जाने कीड़े को मारने वाली दवा सल्फास खा ली. सल्फास खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी तो घर वालों को इसकी जानकारी हुई. इसके बाद पूरे परिवार में हाहाकार मच गया. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक के उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jehanabad :पति-पत्नी के बीच झगड़े के बाद पति ने खायी सल्फास की गोली appeared first on Naya Vichar.