रतनी. परसनबिगहा गांव में जहर खाने से एक स्त्री की मौत हो गयी. मृतका राजू कुमार की पत्नी रेखा देवी (33 वर्ष) बतायी जाती है. घटना के संबंध में मृतका के भाई सह ओकरी थाना क्षेत्र सकरोरा बलबा गांव निवासी श्रीकांत कुमार ने बताया कि मेरी बहन की शादी दस वर्ष पूर्व परसनबिहा गांव निवासी देवीदयाल यादव के पुत्र राजू कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा उसका एक बेटा और एक बेटी भी है. बुधवार को मुझे फोन पर सूचना मिली कि तुम्हारी बहन ने जहर खा लिया है. सूचना पाकर जब हम लोग बहन के ससुराल गया तो वहां मेरी बहन नहीं मिली. मुझे ग्रामीणों से जानकारी मिली कि वे लोग पटना ले गये हैं जहां जानकारी प्राप्त कर जब पटना के अस्पताल पहुंचे तब अपनी मृत बहन का शव को लेकर टाउन थाना जहानाबाद पहुंचा, जहां से शकुराबाद थाने को सूचना दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jehanabad : परसनबिगहा में जहर खाने से स्त्री की गयी जान appeared first on Naya Vichar.