काको. नगर पंचायत के प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित मुख्य जलमीनार से विगत पांच दिनों से जल आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी है जिससे औलियाचक, सातनपुर और प्रखंड कॉलोनी प्रखंड कार्यालय परिसर सहित आसपास के कई इलाकों में पेयजल संकट गहरा गया है. इस भीषण गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत ने आमजन को खासा परेशान कर दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह जलमीनार प्रखंड कार्यालय एवं उसके आसपास के कई वार्डों की एकमात्र जल आपूर्ति का स्रोत है जो विगत पांच दिनों से यहां किसी कारणवश जल आपूर्ति बाधित है, लेकिन अभी तक कोई अधिकारी या कर्मी मौके पर स्थिति का जायजा लेने नहीं पहुंचे हैं. वहीं पेयजल संकट का असर केवल आम नागरिकों तक सीमित नहीं है, बल्कि खुद प्रखंड कार्यालय के कर्मी भी इससे प्रभावित हैं. कर्मचारी पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं. कई कर्मियों ने बताया कि पानी की अनुपलब्धता के कारण न तो शौचालयों की सफाई हो पा रही है और न ही दैनिक कार्यों का संचालन सुचारु रूप से हो पा रहा है. मामले में औलियाचक और सातनपुर मुहल्ले के लोगों ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद जल आपूर्ति को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. लोगों को दूर-दराज के चापाकल या अन्य स्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है. इससे खासकर बुजुर्गों, स्त्रीओं और बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा प्रशासन से मांग की है कि जलमीनार की मरम्मत कर जल्द से जल्द जल आपूर्ति बहाल की जाए. साथ ही लोगों का कहना है कि पानी जैसी मूलभूत सुविधा की अनदेखी निंदनीय है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jehanabad : पांच दिनों से जलमीनार से जलापूर्ति है ठप, लोग परेशान appeared first on Naya Vichar.