अरवल.
विधानसभा आम निर्वाचन के द्वितीय चरण के तहत अरवल विधान सभा क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया की चल रही है. निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने का समय प्रातः 11 बजे से शाम 3 बजे अपराह्न तक निर्धारित है. निर्धारित समय अवधि के भीतर शनिवार को अरवल विधान सभा में छह अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन किया गया है, जिनमें चन्द्रशेखर यादव निर्दलीय, मनोज कुमार हिंदुस्तानी जनता पार्टी, मनोज कुमार संतोष निर्दलीय पार्टी, कुंती देवी जन सुराज पार्टी, अरुण कुमार जन शक्ति जनता दल पार्टी एवं पंचम कुमार सुहेलदेव हिंदुस्तानीय समाज पार्टी से नामांकन किया.
इस प्रकार अरवल विधानसभा क्षेत्र के तहत अबतक कुल 13 अभ्यर्थी का नामांकन किया गया है, जिसमें शमहानंद सिंह के द्वारा अबतक तीन बार पर्चा दाखिल किया गया व मनोज कुमार हिंदुस्तानीय जनता पार्टी द्वारा अबतक तीन बार पर्चा दाखिल किया गया. कुर्था विधानसभा क्षेत्र में तीन अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन किया गया है. जिनमें पप्पू कुमार वर्मा जनता दल यूनाईटेड, अरूण कुमार राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, रामबली सिंह जन सुराज दल से नामांकन किया. इस प्रकार कुर्था विधानसभा क्षेत्र के तहत अबतक कुल 10 अभ्यर्थी का नामांकन किया गया है. जिसमें पप्पू वर्मा जनता दल यूनाईटेड के द्वारा अबतक दो बार पर्चा दाखिल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jehanabad : मनोज व पप्पू समेत नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन appeared first on Naya Vichar.