मखदुमपुर. थाना क्षेत्र में 2020 में हुए लूट का मखदुमपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने मिश्रीपुर निवासी रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि 2020 में गैस एजेंसी के कर्मी से 13 लाख की लूट हुई थी जिसमें मखदुमपुर थाना कांड संख्या 45/ 20 दर्ज किया गया था. इस मामले में रंजीत यादव पिता धनेश यादव को उसके घर मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके विरुद्ध पूर्व में भी मामला दर्ज है. साथ ही उन्होंने बताया कि ये और किन-किन मामलों में इसकी संलिप्तता है, इसकी जांच की जा रही है. बता दें कि 2020 में गैस एजेंसी के कर्मी 13 लाख रुपये लेकर बैंक ऑफ इंडिया बैंक में जमा करने जा रहे थे. इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने बैंक के समीप से ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें मखदुमपुर पुलिस ने रंजीत यादव को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jehanabad : लूटकांड के आरोपित को पुलिस ने पकड़ा appeared first on Naya Vichar.