अरवल
. विकास चाहिए तो बिहार में एनडीए प्रशासन को फिर से मौका देना होगा, क्योंकि बिहार में विकास का अर्थ होता है एनडीए प्रशासन. एनडीए प्रशासन ने अपनी कड़ी में मेहनत से बिहार को जंगल राज्य से निकलकर आज विकास मानचित्र पर पहले स्थान पर पहुंचने का काम किया है.
उक्त बातें गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने स्थानीय गांधी मैदान में एनडीए के दोनों प्रत्याशी अरवल से भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार, वहीं कुर्था से जदयू के प्रत्याशी पप्पू वर्मा के नामांकन कार्यक्रम के बाद स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित महती जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की रफ्तार से देश और राज्य आगे बढ़ रहा है. इसको बरकरार रखने के लिये यहां के महान जनता को एनडीए प्रशासन को फिर सत्ता में प्रचंड बहुमत से जीतना होगा, तभी आपका विकास का जो रफ्तार है वह बरकरार रहेगा. वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए हिंदुस्तान प्रशासन के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर आपलोग 2005 के पहले वाला बिहार देखना नहीं चाहते हैं तो वैसे लोगों को सत्ता में आने का मौका भूल से भी न दें, नहीं तो पहले की घटना के पुनरावृत्ति होगी. जब हमारे घर की मां-बहनें घर में भी सुरक्षित महसूस नहीं करती थी. आज एनडीए की प्रशासन में बिहार की मां-बहने रात में भी सड़कों पर निर्भय और अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि जाति पार्टी से उठकर अपने बच्चों के आने वाले भविष्य के खातिर एनडीए प्रशासन को प्रचंड बहुमत से सत्ता लाये और अरवल से मनोज कुमार और कुर्था से पप्पू वर्मा को भारी बहुमत से विजय बनायें. वहीं बिहार प्रशासन के मंत्री जनक चमार ने कहा कि विपक्ष की लोग प्रशासन पर आरक्षण काटने का आरोप लगाते हैं. अगर आरक्षण काटने की मंशा प्रशासन की होती तो जनक चमार आज बिहार प्रशासन में मंत्री नहीं होता, इसलिए किसी के झूठे वादे में न आए और विकास के नाम पर एनडीए को वोट दें. एनडीए के दोनों प्रत्याशियों ने अपने समाज के लोगों से एक दूसरे को मदद करने का अपील किया और कहा कि आप लोग आशीर्वाद देंगे तो जिला के दोनों विधानसभा सीट से राम और लक्ष्मण की जोड़ी विधानसभा में अरवल के लिये विकास का नारा बुलंद करने का काम करेगी. कार्यक्रम के अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने किया. जबकि संचालन भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मुख्य तौर पर दिल्ली के विधायक अजय महावर, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार, पूर्व विधायक रणविजय सिंह पूर्व एमएलसी रामकिशोर वर्मा, जितेंद्र पटेल, गुड्डू पटेल, सत्येंद्र रंजन सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jehanabad : विकास चाहिए, तो बिहार में एनडीए प्रशासन को फिर देना होगा मौका : भूपेंद्र appeared first on Naya Vichar.