जहानाबाद. परसबिगहा थाना क्षेत्र के मिश्राबिगहा-नौरू टोला कोठिया में कलयुगी पुत्र ने शराब पीने के लिए पैसा नहीं मिलने पर पिता को गोली मार दी. गोली से घायल व्यक्ति मिश्राबिगहा का रहने वाला मिथिलेश यादव उर्फ साधु यादव बताया जाता है जिसका सदर अस्पताल में इलाज करा कर बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंचकर गोलीबारी की घटना की जांच-पड़ताल करने में जुटी है. हालांकि सबसे बड़ी बात यह है कि गोलीबारी की घटना के घंटों बाद पुलिस को परिवार व गांव के लोगों द्वारा किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गयी जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की छानबीन में जुट गयी है. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि जख्मी साधु यादव के दो पुत्र हैं जिसमें छोटा पुत्र अपराधी प्रवृत्ति का है. पुलिस ने बताया कि छोटा बेटा कौशल उर्फ बउआ पिता से बुधवार को शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था. जब बाप ने पैसा देने से इंकार किया तो पुत्र ने पिता के पैर में गोली मार दी. इधर जख्मी के भतीजा अरविंद कुमार ने बताया कि उनके चाचा घर पर बैठे हुए थे. इसी क्रम में पांच लड़के आये और गोली मार दी. उन्होंने बताया कि गोली लगने की जानकारी मिलने पर जब वह दौड़कर आये तो देखा कि पैर में गोली लगी है. इसके बाद इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस की जांच-पड़ताल में घटना के पीछे छिपे राज से पर्दा हटा दिया. सूत्रों की माने तो संपत्ति को लेकर बाप-बेटे व परिवार के बीच हमेशा विवाद होते रहता था. पुत्र-पिता से हमेशा जमीन बेचकर पैसे की मांग करते थे लेकिन पिता इसका विरोध करते थे जिससे वह हमेशा खफा रहता था. ऐसे में नशेड़ी पुत्र ने बुधवार की शाम पैसा नहीं मिलने पर पिता को गोली मार दी. फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं को गौर कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jehanabad : शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर बेटे ने बाप को मारी गोली appeared first on Naya Vichar.