जहानाबाद सदर. डीएम के निर्देश पर सीओ स्नेहा सत्यम के नेतृत्व में जहानाबाद-पटना मुख्य पथ पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें 25 लोगों के मकान को जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण को हटा दिया गया. यह अभियान डीएम आवास से लेकर कनौदी गांव तक चला जिसमें 25 अतिक्रमणकारियों द्वारा रोड चार्ट में ही अतिक्रमण कर मकान बना लिया गया था जिसे हटा दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पथ निर्माण विभाग द्वारा जहानाबाद-पटना मुख्य सड़क का चौड़ीकरण कार्य कराया जा रहा है. विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा चौड़ीकरण कार्य के लिए डीएम के पास लिखित पत्र दिया थे कि सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराकर दिया जाए, ताकि चौड़ीकरण कार्य में अतिक्रमण बाधक नहीं बन सके. इसके बाद डीएम ने इसकी जांच सीओ को सौंपी थी. डीएम के निर्देश के बाद सीओ द्वारा पटना-गया मुख्य पथ को कनौदी गांव से लेकर इरकी गांव तक सड़क की चौड़ाई की मापी करायी गयी थी. मापी के बाद अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर उनके मकान पर लाल निशान लगाया गया था तथा सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी भेजा गया था, फिर भी उन लोगों द्वारा सड़क से अतिक्रमण नहीं हटाए थे, जिसके बाद अंचलाधिकारी द्वारा एसडीओ को पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने के लिए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने की मांग किया था. एसडीओ द्वारा मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त करने तथा पुलिस बल उपलब्ध कराते ही सीओ द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jehanabad : प्रशासनी जमीन पर अतिक्रमण कर बने 25 मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर appeared first on Naya Vichar.