घोसी.
इस्लामपुर-घोसी मुख्य सड़क मार्ग पर घोसी नहर फॉल के समीप शुक्रवार की अहले सुबह कार व हाइवा की टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जाता है कि कार चालक अपने कार लेकर काको थाना के अमथुआ गांव से शादी समारोह से वापस जा रहा था और हाइवा चालक हाइवा मिट्टी लेकर दक्षिण दिशा की ओर से उत्तर दिशा की आ रहा था, तभी घोसी- इस्लामपुर मुख्य सड़क मार्ग पर घोसी नहर फॉल के समीप कार व हाइवा में टक्कर हो गयी जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
घटना की जानकारी पाकर घोसी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां कार चालक व हाइवा चालक अपने- अपने वाहन छोड़कर भागने में सफल हो गये थे. क्षतिग्रस्त कार व हाइवा को घोसी थाना पुलिस जब्त कर घोसी थाने लायी है और इसकी छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jehanabad : हाइवा और कार के बीच हुई टक्कर, दोनों चालक फरार appeared first on Naya Vichar.