Jewel Thief: ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स एक रोमांचक थ्रिलर है, जो मास्टर कॉन आर्टिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है. उसे अल्ट्रा-रेयर अफ्रीकन रेड सन डायमंड चुराने का काम सौंपा गया है. सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म रणनीति और धोखे के एक मनोरंजक स्पोर्ट्स में डूबी हुई है. 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर इसका प्रीमियर होने वाला है. आइये जानते हैं पांच कारण, क्यों इसे वॉचलिस्ट में शामिल करना चाहिए.
ट्विस्ट, टेंशन और हाई-रिस्क थ्रिल
ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स एक बेहतरीन थ्रिलर देने का वादा करता है. कहानी रेहान रॉय (सैफ अली खान) पर आधारित है, जो एक शातिर ठग है, जिसे शक्तिशाली माफिया सरगना राजन औलाख (जयदीप अहलावत) की ओर से दुनिया के सबसे मायावी हीरे, अफ्रीकन रेड सन को चुराने के मिशन पर भेजा जाता है. क्या हीरा चुराना, उसके लिए आसान होगा.
स्टार-स्टडेड कास्ट
यह पहली बार है जब सैफ अली खान और जयदीप अहलावत किसी फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं. दोनों अभिनेता मल्टी टैलेंट के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर ने फिल्म में अपना अलग आकर्षण डाला है, जिससे रोमांच और बढ़ गया है.
ज्वेल थीफ ट्रैक और डांस नंबर
अपनी मनोरंजक कहानी के अलावा, ज्वेल थीफ में शानदार गाने है, जो आपको स्क्रीन से बांधे रखेगा. सैफ अली खान और निकिता दत्ता पर फिल्माया गया इल्जाम नामक एक ट्रैक ने काफी चर्चा बटोरी है.
कुणाल कपूर की स्क्रीन पर वापसी
कुणाल कपूर 4 साल के ब्रेक के बाद स्क्रीन पर वापसी के लिए तैयार हैं, ज्वेल थीफ में उनकी एक्टिंग देखना वाकई में लाजवाब होगा.
दिल को थाम देने वाले एक्शन सीक्वेंस
यह शो जबरदस्त एक्शन, तीखे सस्पेंस और भयंकर ट्विस्ट से भरपूर रोलर कोस्टर राइड पर ले जाने का वादा करती है. सैफ का कैरेक्टर आपको सस्पेंस के साथ कॉमेडी का भरपूर डोज देगा.
यह भी पढ़ें- Kesari 2 Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड केसरी 2 फ्लॉप हुई या हिट, अक्षय कुमार की फिल्म ने कमाए इतने करोड़
The post Jewel Thief: सस्पेंस, एक्शन और स्टार पॉवर, जानें क्यों मस्ट वॉच है सैफ अली खान की थ्रिलर appeared first on Naya Vichar.