Jharkhand Bandh: रांची-बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के खिलाफ झारखंड बंद को सफल बनाने के लिए बंद समर्थक सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया. सड़क से सदन तक हंगामा हुआ. झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया. रांची में ध्वस्त होती कानून व्यवस्था, फेल हो चुकी पुलिसिंग, बढ़ते अपराध और अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में बीजेपी रांची महानगर का रांची बंद सफल रहा. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ पंडरा मंडल एवं सुखदेव नगर मंडल के सैकड़ों समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे और पिस्का मोड़ के समीप सड़क पर बैठकर विरोध जताया. रांची के पिस्का मोड़ पर वह 6 घंटे डटे रहे. उन्होंने कहा कि रांची की कानून व्यवस्था स्ट्रेचर पर है. उन्होंने अनिल टाइगर के हत्यारों को फास्ट ट्रैक कोर्ट से सजा दिलाने की मांग की. रांची, लोहरदगा समेत झारखंड में बंद समर्थक सड़कों पर उतरे और हत्या के खिलाफ आक्रोश जताया.
रांची की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो-संजय सेठ
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और व्यवसायी रांची बंद के समर्थन में खड़े रहे. सुबह 8:30 बजे से दोपहर 2 तक केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री खुद पिस्का मोड़ पर सड़क पर बैठे रहे. इस दौरान कई प्रशासनिक अधिकारियों ने उनसे सड़क जाम हटाने का अनुरोध किया. इस दौरान संजय सेठ इस बात पर अड़े रहे कि रांची की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो. इस पर शासन और प्रशासन काम करे.
पुलिसिंग पूरी तरह हो चुकी है फेल-संजय सेठ
संजय सेठ ने कहा कि झारखंड की शासन व्यवस्था स्ट्रेचर पर है, लेकिन प्रशासन को इससे कोई मतलब नहीं है. पुलिसिंग पूरी तरह से फेल हो चुकी है. इसकी वजह से आए दिन लूटपाट, अपराध और हत्याएं हो रही हैं. उन्होंने राज्य प्रशासन से आग्रह किया कि अविलंब रांची की पुलिसिंग की समीक्षा हो. दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
सिल्ली-मुरी में बंद रहीं दुकानें, नहीं चली लंबी दूरी की गाड़ियां
सिल्ली-मुरी में बंद का असर देखा गया. जगह-जगह घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. भाजपा और आजसू के कार्यकर्ताओं ने चौक-चौराहों पर सड़क जाम कर दिया. राज्य प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इलाके में बंद करते देखे गये. सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. लंबी दूरी की गाड़ियां और बसें सिल्ली-मुरी में रुकी रही. झारखंड मोड़, सिल्ली मेन रोड, रांची-पुरुलिया मार्ग, सिल्ली-टाटा रोड, गोला रोड सहित कई जगहों पर दुकानें बंद रही. पेट्रोल पंप बंद रहे. कई स्कूलों की बसें भी प्रभावित हुई. इस दौरान पुलिस गश्त करती रही. दोपहर करीब तीन बजे के बाद धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य होने लगा. बंद समर्थकों में आजसू पार्टी के संगठन सचिव जयपाल सिंह, केंद्रीय सचिव संजय सिद्धार्थ, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र करमाली, भरत देव साय, विकास महतो, हेमंत नायक, मनोज साव, दीपक महतो, सुरेंद्र गोरांइ, शत्रुघन महतो, सुधीर महतो, नीतीश कुमार महतो, लोबिन कोइरी सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.
हत्या के विरोध में बंद रहा डकरा
डकरा में भाजपा नेता अनिल महतो टाइगर की हत्या के विरोध में विभिन्न नेतृत्वक दल की ओर से गुरुवार को बुलाये गये रांची बंद का असर डकरा में भी देखा गया. सुबह से दुकान नहीं खुली. यात्री वाहन बंद कर दिया गया. कोयला ढुलाई भी बंद रही. जगह-जगह बंद समर्थक सड़क पर उतरे और हेमंत प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. डकरा गुरुद्वारा चौक पर टायर जलाकर भाजपा नेताओं ने सड़क जाम कर दिया. सीसीएल का कामकाज सामान्य दिनों की तरह चला. कार्यालय और कोयला खदानों में सामान्य दिनों की तरह काम हुआ. राज्य में बढ़ते अपराध और अवैध कारोबार को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है.
कौन थे अनिल टाइगर?
अनिल टाइगर बीजेपी रांची ग्रामीण जिला महामंत्री थे. कांके रामनवमी समिति के अध्यक्ष थे. वह पांचवीं बार अध्यक्ष के लिए निर्वाचित हुए थे. पूर्व जिला परिषद सदस्य थे. सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहनेवाले बीजेपी नेता अनिल टाइगर की बुधवार (26 मार्च 2025) को दिनदहाड़े अपराधियों ने रांची जिले के कांके थाना क्षेत्र के कांके चौक पर हत्या कर दी थी. इससे पूरे राज्य में उबाल है. हत्या के बाद कांके चौक जाम जाम कर दिया गया था. नेतृत्वक दलों ने आज (27 मार्च 2025) को झारखंड बंद की घोषणा की थी. आज जुमार नदी तट पर बीजेपी नेता का अंतिम संस्कार किया गया.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Bandh: असरदार रहा रांची बंद, सड़कों पर आवाजाही सामान्य
ये भी पढ़ें: Anil Tiger Funeral: BJP नेता अनिल टाइगर पंचतत्व में विलीन, रांची के जुमार नदी तट पर अंतिम संस्कार
The post Jharkhand Bandh: कौन थे अनिल टाइगर, जिनकी हत्या पर सड़क से सदन तक हुआ हंगामा? हेमंत प्रशासन पर बरसे संजय सेठ appeared first on Naya Vichar.