Jharkhand Budget 2025: रांची-झारखंड विधानसभा में सोमवार को राज्य की विधि-व्यवस्था का मामला गरम रहा. सदन में लॉ एंड ऑर्डर को विपक्षी भाजपा विधायकों ने मुद्दा बनाया. सोमवार को सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधायकों ने राज्य के अलग-अलग हिस्से में हुई हत्याओं को लेकर प्रशासन को घेरा. भाजपा विधायक वेल में घुस गये और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस मौके पर स्पीकर रबींद्रनाथ महतो विपक्ष के विधायकों से अपनी सीट पर वापस जाने का आग्रह करते रहे, लेकिन गतिरोध नहीं थम रहा था. अव्यवस्था को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दिन के 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
बाबूलाल मरांडी ने मामला उठाया
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने मामला उठाते हुए कहा कि राज्य में लगातार हत्याएं हो रही हैं. कहा जाता है कि हेमंत है, तो हिम्मत है. ऐसा लगता है कि हेमंत हैं, तो अपराधियों को हिम्मत मिल रही है. कोयला व्यवसायी विपिन मिश्रा को अपराधियों ने गोली मार दी. चान्हो में आनंद मार्ग आश्रम में दो-दो हत्याएं हो गयीं. एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. श्री मरांडी ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में पहली दफा विधि-व्यवस्था की इतनी खराब स्थिति हो गयी है. कोयला क्षेत्रों में खासकर स्थिति खराब हो गयी है. उन्होंने स्पीकर से आग्रह किया कि सभी कामकाज छोड़ कर विधि-व्यवस्था पर चर्चा करायी जाये. भाजपा विधायक नवीन जायसवाल का कहना था कि राज्य में जंगल राज कायम हो गया है. सदन में नेता प्रतिपक्ष की बातें सुनने के बाद विपक्षी विधायक वेल में घुस गये. इस पर स्पीकर श्री महतो का कहना था कि प्रश्नकाल बाधित नहीं करें. उन्होंने भाजपा विधायक नवीन जायसवाल से कहा कि आप सबको वेल में बुला रहे हैं. यह आचरण सही नहीं है. आप पुराने विधायक हैं. वेल में घुसने के लिए बाध्य नहीं कर सकते हैं.
पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है?
पहली पाली में सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तो भाजपा विधायक सीपी सिंह ने मामला उठाया. उन्होंने कहा कि डीजीपी बोल रहे हैं कि जेल से प्लानिंग हो रही है. जेल से गैंग संचालित हो रहे हैं. जेल झारखंड या देश से बाहर नहीं है. पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है.
पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: संपत्ति पर आदिवासी स्त्रीओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ
The post Jharkhand Budget 2025: झारखंड के लॉ एंड ऑर्डर पर सदन में हंगामा, वेल में घुसी बीजेपी ने हेमंत सोरेन प्रशासन को घेरा appeared first on Naya Vichar.