Jharkhand Naxal: गुमला, दुर्जय पासवान-गुमला शहर के एक बड़े व्यापारी से तीन करोड़ रुपए लेवी मांगनेवाले पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार भी मिले हैं. ये तीनों रांची के रहने वाले हैं और लेवी मांगने गुमला आए थे. पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा है. गिरफ्तार अभियुक्तों में पिस्का देवड़ी नगड़ी निवासी तस्लीम अंसारी उर्फ भैरा, जावेद अंसारी और इटकी निवासी मोहम्मद जावेद शामिल है. तीनों अभियुक्तों को सोमवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. इन उग्रवादियों ने एक शोरूम के मालिक से पहले पहले हाईटेक आर्म्स मांगा था, परंतु बाद में मूड बदला तो तीन करोड़ रुपए कैश की मांग की थी. गुमला के एसपी शंभु कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.
The post Jharkhand Naxal: पहले मांगा हाईटेक आर्म्स, फिर 3 करोड़, लेवी वसूलने से पहले PLFI के तीन उग्रवादी अरेस्ट appeared first on Naya Vichar.