Jharkhand Tourist Places: गुमला, महिपाल सिंह-भीषण गर्मी और लू के वक्त हर कोई ठंडी जगह पर जाना चाहता है. एसी-कूलर की तलाश करने लगता है. किसी तरह गर्मी और उमस से राहत चाहता है. कश्मीर की वादियों में बड़ी संख्या में लोग जाते हैं और आनंद लेते हैं. आप वहां बिना गए सुकून चाहते हैं तो झारखंड में एक खास जगह है, जहां आप कूल-कूल महसूस करने लगेंगे. गुमला जिले में वह जगह है पालकोट. यहां सपरिवार आकर आनंद ले सकते हैं.
तपती गर्मी में भी इस पानी से मिलता है सुकून
पंपापुर पर्वत शिखर के नीचे ऐतिहासिक निझर झरना है. एक जलकुंड, जहां का पानी हमेशा ठंडा रहता है. भीषण गर्मी में भी इसका पानी पीकर आपको सुकून मिलेगा. यहां के जल को पालकोटवासी ही नहीं, दूर-दराज से आए लोग भी पीते हैं और अपनी प्यास बुझाते हैं. इस पानी को लोग अपने घर भी ले जाते हैं. इस पानी की खासियत यह भी है कि इसमें कभी कीड़ा नहीं लगता है. तपती गर्मी में इस पानी से लोगों को सुकून मिलता है. यहां हीट वेव में भी कू-कूल लगेगा.
ठंड ऐसी कि एसी भी फेल
गुमला जिले के पालकोट प्रखंड का प्राचीन नाम पंपापुर है. आज पालकोट पंपापुर पर्वत शिखर की प्राचीन धरोहर का शिखर पर्वत है. इस पर्वत शिखर को ऋषिमुख पर्वत शिखर भी कहते हैं. त्रेतायुग में भगवान श्रीराम अपने छोटे भाई लक्ष्मण के साथ माता सीता की खोज में यहां पधारे थे. यहीं बजरंग बली से उनकी मुलाकात हुई थी. इसी जगह पर निझर झरना है. जहां भीषण गर्मी के मौसम में भी आ सकते हैं. एसी की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक गांव, जहां भीषण गर्मी और लू जाइए भूल, मौसम रहता है कूल-कूल
पालकोट से है काफी नजदीक
ऋषिमुख पर्वत शिखर के नीचे पहुंचना काफी आसान है. यह पालकोट बस स्टैंड से आधा किलोमीटर, गुमला से यह 25 किलोमीटर, रांची से 120 किलोमीटर और खूंटी के कोनवीर से 17 किलोमीटर दूर है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक खास गांव, जहां हर घर में प्रशासनी नौकरी, रेलकर्मियों के लिए है फेमस
The post Jharkhand Tourist Places: भीषण गर्मी और उमस में भी कश्मीर सी ठंड का अहसास, इसके आगे एसी-कूलर सब फेल appeared first on Naya Vichar.