Jharkhand Weather : दीपावली और छठ पर्व के दौरान राज्य के कई इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कुछ क्षेत्रों में बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 20 अक्तूबर को झारखंड के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में आकाश में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 21 से 23 अक्तूबर तक कई जिलों में सुबह के समय कोहरा और धुंध छाये रहने की संभावना है, हालांकि थोड़ी देर बाद मौसम साफ हो जायेगा. अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम विभाग ने ताजा अपडेट में बताया है कि अंडमान सागर और इससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती हवा स्थित है. इसके प्रभाव से 24 अक्तूबर को बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र (लो प्रेशर) बनने की पूरी संभावना है. यह पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ सकता है और तीव्र हो सकता है. 25 अक्तूबर के बाद इसका असर झारखंड के कई जिलों पर पड़ सकता है. इससे छठ पर्व के आसपास मौसम में बदलाव हो सकता है और कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है. इससे ठंड बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें : Aaj ka Mausam : 19 से 24 अक्टूबर के बीच इन राज्यों में भारी बारिश होगी, IMD ने जारी किया अलर्ट
रांची का न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री बढ़ा
शनिवार को रांची के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि देखी गयी. रांची का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा, जिसमें पिछले 24 घंटे में 1.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जिसमें 0.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहा. मेदिनीनगर में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री और न्यूनतम 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा. चाईबासा का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री और न्यूनतम 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जिसमें पिछले 24 घंटे में 1.4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी.
The post Jharkhand Weather : झारखंड में होगी बारिश, छठ से पहले बदलेगा मौसम, आया मौसम विभाग का अलर्ट appeared first on Naya Vichar.