Bihar Election 2025: जेएमएम नेता और कैबिनेट मंत्री सुदिव्य कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया- पार्टी ने यह फैसला सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस की सियासी साजिश की वजह से लिया है. क्योंकि महागठबंधन में शामिल होने के बावजूद उसे सीटों से वंचित रखा गया. मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो एक्स पर शेयर किया और लिखा- “झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने हमेशा गठबंधन धर्म का परम कर्तव्य निभाया है, लेकिन आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में झारखण्डी हितों और झारखण्डी चेतना के साथ विश्वासघात हुआ है और हम झारखण्ड के लोग इसे भूलेंगे नहीं. हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा एक बड़ी ताकत है, तथा झारखण्ड के लोगों और देश के आदिवासियों की मजबूत आवाज है. इस आवाज को दबाने की कोशिश की गई है जिसका प्रतिकार होगा.
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने हमेशा गठबंधन धर्म का परम कर्तव्य निभाया है, लेकिन आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में झारखण्डी हितों और झारखण्डी चेतना के साथ विश्वासघात हुआ है और हम झारखण्ड के लोग इसे भूलेंगे नहीं।
हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा एक बड़ी ताकत है, तथा… pic.twitter.com/H9cfV8m9Sw
— Sudivya Kumar (@kumarsudivya) October 20, 2025
झारखंड में भी कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन पर जेएमएम करेगी समीक्षा
झामुमो के वरिष्ठ नेता सुदिव्य कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी पार्टी झारखंड में कांग्रेस और राजद के साथ गठबंधन की समीक्षा करेगी और इस ‘अपमान’ का करारा जवाब देगी.
जेएमएम ने अकेले बिहार चुनाव लड़ने का किया था फैसला
हेमंत सोरेन नीत झामुमो ने दो दिन पहले कहा था कि वह बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी और छह विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारेगी क्योंकि ‘महागठबंधन’ में सीट बंटवारे पर बातचीत विफल हो गई है. झामुमो ने शनिवार को घोषणा की थी कि वह चकाई, धमदाहा, कटोरिया, मनिहारी, जमुई और पीरपैंती सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जहां 11 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होना है. इन सीटों पर नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि सोमवार थी.
कांग्रेस-राजद को मिलेगा करारा जवाब
झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा,‘‘राजद और कांग्रेस एक नेतृत्वक साजिश के तहत झामुमो को चुनाव लड़ने से वंचित करने के लिए जिम्मेदार हैं. झामुमो इसका करारा जवाब देगा और राजद व कांग्रेस के साथ अपने गठबंधन की समीक्षा करेगा.’’
The post JMM ने बिहार चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान, कांग्रेस RJD पर लगाया सियासी साजिश का आरोप appeared first on Naya Vichar.