जमशेदपुर. जमशेदपुर यंग स्पोर्टिंग की टीम जेएससीए ए डिवीजन से बी डिवीजन लीग में रेलिगेट हो गयी है. शनिवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में स्पोर्ट्से गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक महत्वपूर्ण मैच में जमशेदपुर स्पोर्टिंग क्लब की टीम को स्टूडेंट क्लब के हाथों दस विकेट से हार का सामना करना पड़ा. यंग स्पोर्टिंग की टीम 11 मैचों में मात्र एक जीत के साथ चार अंक ही अर्जित कर सकी. और 12 टीमों की अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर रही. वहीं, डायमंड क्रिकेट क्लब की टीम बी डिवीजन से ए डिवीजन के लिए क्वालिफाई कर लिया है. जेएससीए बी डिवीजन लीग के 12 टीमों की अंक तालिका में डायमंड की टीम 10 मैचों में 40 अंक के साथ शीर्ष पर है. वहीं, डायमंड क्रिकेट क्लब को अभी भी एक मैच स्पोर्ट्सना बाकी है. शनिवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में स्पोर्ट्से गये मैच में यंग स्पोर्टिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.4 ओवर में दस विकेट पर 117 रन बनाए. स्टूडेंट की ओर से बिट्टू हिंदुस्तानी ने 13/5 विकेट लिये. जवाब में स्टूडेंट क्रिकेट क्लब की टीम 16.3 ओवर में बिना विकेट गंवाये 118 रन बनाकर मैच जीत लिया. सुप्रियो चक्रवर्ती 92 व यश राज 24 रन बनार नाबाद रहे. बिट्टू हिंदुस्तानी प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jsca a division league : हार के साथ यंग स्पोर्टिंग ए डिवीजन से हुआ रेलिगेट appeared first on Naya Vichar.