रांची : JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीआईडी की टीम ने जांच रिपोर्ट तैयार ली है. संभावना है कि यह रिपोर्ट वह 24 फरवरी तक अदालत में कोर्ट में पेश कर देगी. बता दें कि इस परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगने के बाद हेमंत सोरेन प्रशासन ने सीआईडी को जांच का आदेश दिया था. फिलहाल कोर्ट के निर्देश पर आयोग ने फाइनल मेरिट लिस्ट होल्ड पर रख दिया है.
पांच अधिकारियों नेतृत्व में हुई थी जांच
बता दें कि सीजीएल पेपर लीक मामले पर रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके बाद सीआईडी ने यह केस टेक ओवर कर लिया. तत्कालीन सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने इस पूरे मामले की जांच के लिए सीआईडी की अधिकारी संध्या रानी मेहता के नेतृत्व में जांच टींम का गठन किया. इस टीम में सीआईडी एसपी निधि द्विवेदी, रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल, डीएसपी अमर कुमार पांडेय और डीएसपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता भी शामिल हैं.
JSSC CGL से संबंधित समाचारें यहां पढ़ें
अभ्यर्थियों ने सीबीआई जांच की उठायी थी मांग
जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा 21 और 22 सितंबर को आयोजित हुई थी. इस दौरान पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा ठप कर दिया. अभ्यर्थियों का कहना था कि पेपर लीक की घटना परीक्षा से पहले हुई थी लेकिन इंटरनेट बंद रहने की वजह यह सामने नहीं आ सका. परीक्षा रद्द करने को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था. उनके आक्रोश को देखते हुए राज्यपाल ने आयोग को जांच का आदेश दिया. लेकिन उनके जांच रिपोर्ट से अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं थे. बाद में मुख्यमंत्री ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईडी जांच का निर्देश दिया. फिलहाल इस मामले की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में चल रही है.
इनपुट : लिजा बाखला
Also Read: Jharkhand News: प्रयागराज जा रही बस में लगी आग, महाकुंभ स्नान के लिए रांची से निकले थे श्रद्धालु
The post JSSC CGL पेपर लीक मामले की जांच पूरी, CID ने इस दिन पेश कर सकती है अपनी जांच रिपोर्ट appeared first on Naya Vichar.