मोहनिया शहर. सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मरीजों को अब हृदय रोग से संबंधित शुरुआती जांच व अल्ट्रासाउंड के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. अब मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों को इसीजी जांच व अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी. इसको लेकर विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है. इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसीजी सेवा पीपीपी मोड में शुरू की जायेगी. जबकि, अनुमंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन पहुंच गयी है. मालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों की सुविधा को देखते हुए पहले डिजिटल एक्सरे पीपीपी मोड़ में शुरू की गयी, जिसका मरीजों को लाभ भी मिल रहा है. अब विभाग द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में इसीजी जांच की सुविधा शुरू की जा रही है .इसको लेकर एजेंसी द्वारा अस्पताल में एक कमरे की मांग की गयी है. यहां कमरा उपलब्ध होने के बाद बहुत जल्द इसीजी जांच शुरू की जायेगी. जबकि, अल्ट्रासाउंड के लिए भी विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है. इसमें फिलहाल अल्ट्रासाउंड की मशीन अस्पताल पहुंच गयी है, जिसे अस्पताल प्रशासन द्वारा एक कमरे में रखा गया है. वरीय अधिकारी के निर्देश के बाद चालू करने पर पहल की जायेगी. #मरीजों को समय व पैसे की होगी बचत मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में इसीजी और अल्ट्रासाउंड शुरू होने के बाद गरीब मरीज को काफी सुविधा मिलेगी, जहां बाहर में मनमाने कीमती पर अल्ट्रासाउंड और इसीजी कराने को मजबूर थे. लेकिन अब इसीजी और अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू होने के बाद काफी सुविधा होगी. इसीजी और अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू होने से न सिर्फ समय पर बीमारी की पहचान हो सकेगी. बल्कि ग्रामीण मरीजों को समय और पैसे की भी बचत होगी. स्वास्थ्य विभाग की यह पहल मोहनिया अनुमंडल क्षेत्र में उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस पहल से अब मरीजों को समय पर जांच और इलाज मिलने की संभावना बढ़ेगी. साथ ही यह सुविधा गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी, जो अब तक महंगी जांच की वजह से समय पर इसीजी और अल्ट्रासाइंड नहीं करा पाते थे. #क्या कहते हैं अधिकारी इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार ने बताया की अनुमंडलीय अस्पताल में इसीजी चालू करने के लिए कमरे की मांग की गयी है. एक्सरे कक्ष की बगल में कमरे की व्यवस्था की जा रही है, जो पीपीपी मोड में संचालित किया जायेगा. जहां तक अल्ट्रासाउंड की बात है, तो मशीन आयी है. इसे रखने के लिए बोला गया है. अल्ट्रासाउंड चालू होगा या नहीं, इसके बारे में वरीय अधिकारी ही बता सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Kaimur News : अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों को जल्द मिलेगी इसीजी व अल्ट्रासाउंड की सुविधा appeared first on Naya Vichar.