भभुआ सदर. गुरुवार को भभुआ शहर में स्थित जगजीवन स्टेडियम से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर हिंदू समाज द्वारा आक्रोश मार्च निकालकर शहर के एकता चौक पर पाकिस्तान का झंडा जलाया गया. उसके बाद कैंडल जलाकर पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी. उत्तम पटेल ने कहा कि हम प्रशासन से मांग करते हैं जो भी ऐसा काम किया है उसकी कड़ी सजा मिलनी चाहिए. ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि धर्म पूछ कर आतंकियों ने सैलानियों को गोली मारी हम इसकी निंदा करते हैं. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि उसके घर में घुसकर बदला लिया जाये, ताकि आने वाले समय में आतंकी एक बार हमला करने से कई बार सोचे. सुनील केसरी ने कहा कि हम लोगों को एक होना होगा. क्योंकि जिस समय आतंकवादियों ने गोली चलायी थी धर्म पूछ कर गोली मारी थी, हम प्रशासन से मांग करते हैं. उसी प्रकार उनके घरों में घुसकर जवाब दिया जाये. कृष्णा यादव ने कहा कि जब भी कोई घटना हमारे देश में होती है तो प्रशासन द्वारा आश्वासन देकर छोड़ दिया जाता है. सबसे बड़ी बात यह है कि आज घटना हुई और 10 दिन में हम इसको भूल जाते हैं, लेकिन अब भूलने का समय नहीं रह गया है. अब हम लोगों को जागना होगा, हर गली-गली से हिंदू को जागना होगा. किसी को धर्म पूछ कर गोली मारा गया है. आज तक ऐसे आतंकियों द्वारा हम लोग हमला करते हुए नहीं देखा था. उन्होंने कहा कि 24 घंटे के लिए आर्मी को छोड़ दे तो वहां हिंदुस्तान के शिशु पाकिस्तान में क्रिकेट स्पोर्ट्सने लगेंगे. प्रिंस सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में एक ऐसा स्ट्राइक होनी चाहिए कि वह कभी नहीं भूले कि हिंदुस्तान में गलती से हमला करने पर सजा क्या होती है. मौके पर प्रदीप गुप्ता, राहुल कुमार, विजय कुमार, चंदन कुमार, अजय कुमार, आदित्य कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Kaimur News : आतंकी हमले को लेकर निकला आक्रोश मार्च appeared first on Naya Vichar.