भभुआ. जिले के ग्रामीण इलाकों में भीषण गर्मी के कारण पेयजल संकट से निबटने के लिए लोक स्वास्थ्य प्रमंडल कैमूर के सौजन्य गठित चलंत चापाकल मरम्मत दल को मंगलवार को जिला पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना किया गया. चलंत धावा दल जिले की सभी पंचायतों में जाकर खराब चापाकलों की मरम्मत करेगा. इधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि फिलहाल गर्मी की आहट को देख जिले में चलंत धावा दल को चापाकलों की मरम्मति के लिए जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना कर दिया गया है. यह चलंत धावा दल प्रखंड के जिन पंचायतों के गांवों में चापाकल खराब होंगे, उन चापाकलों की मरम्मत करेगा. साथ ही अगर अन्य चापाकलों के खराब होने की सूचना भी अगर अन्य जगह से प्राप्त होती है तो वहां भी पहुंच कर खराब चापाकलों को ठीक करेगा. चलंत धावा दल में एक मिस्त्री सहित दो सहायकों को रखा गया है. उन्होंने बताया कि खराब चापाकलों की मरम्मत को लेकर सभी प्रखंडों के लिए अलग-अलग नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. साथ ही जिला स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है. इसके दूरभाष नंबर 06189 223445 पर चापाकलों के खराब होने की सूचना दी जा सकती है. खराब चापाकलों के सर्वे का काम पूरा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि खराब चापाकलों के सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. इसकी रिपोर्ट भी प्रशासन को भेज दी गयी है और खराब चापाकलों की मरम्मति के लिए निविदा के माध्यम से एजेंसी का चयन किया गया है. इस एजेंसी द्वारा ही धावा दल का गठन किया गया है. जिले के 11 प्रखंडों के लिए 11 धावा दल बनाये गये हैं. जिले में वर्तमान में लोक स्वास्थ्य प्रमंडल विभाग से संचालित हो रहे 14946 चापाकलों में वर्तमान में 540 चापाकल खराब पाये गये हैं, जिन्हें चलंत धावा दल द्वारा चालू किया जायेगा. लेकिन, पूरे वर्ष में धावा दल द्वारा 2242 चापाकलों की मरम्मत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि चापाकलों की मरम्मति का काम लगातार चलता रहेगा. धावा दल में एक सीनियर मिस्त्री सहित दो हेल्पर रखे गये हैं. इसके अतिरिक्त जो चापाकल अभी सर्वे में ठीक पाये गये हैं और आगे खराब हो जाते हैं, तो उसके लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां लोग खराब चापाकलों की सूचना दे सकते हैं. नियंत्रण कक्ष सुबह नौ बजे से लेकर शाम छह बजे तक कार्यरत रहेगा. इन्सेट 1 चापाकलों की मरम्मत का प्रखंड वार लक्ष्य प्रखंड खराब चापाकल भभुआ 300 चैनपुर 214 चांद 189 मोहनिया 246 दुर्गावती 145 कुदरा 181 अधौरा 346 भगवानपुर 145 रामपुर 145 रामगढ़ 180 नुआंव 151 इन्सेट 2 इन नंबरों पर दे सकते हैं चापाकल खराब होने की सूचना प्रखंड कनीय अभियंता का नाम मोबाइल नंबर भभुआ निरंजन पासवान 8804668282 चैनपुर नेहा कुमारी 8077665202 चांद पूजा कुमारी 9109076644 अधौरा विभाष कुमार 7004450805 भगवानपुर अविनाश कुमार 8544428989 रामपुर नीरज कुमार 8804710966 मोहनियां राजीव रंजन 6207973952 दुर्गावती श्वेता कुमारी 7761968379 कुदरा ओमप्रकाश 9823612766 रामगढ़ सीताराम यादव 7324888722 नुआवं रीना सिंह 7781044043 नोट- इसके अतिरिक्त खराब चापाकलों की सूचना सहायक अभियंता भभुआ अनुमंडल सौरभ कुमार झा के मोबाइल नंबर 8544824641 तथा 8544424642 व मोहनिया अनुमंडल के सहायक अभियंता अतुल अभिषेक के मोबाइल नंबर 9709452383 पर भी दी जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Kaimur News : चापाकलों की मरम्मत के लिए 11 धावा दलों का गठन appeared first on Naya Vichar.