कुदरा. थाना क्षेत्र के कुदरा-परसथुआ मुख्य मार्ग पर जरूहां मोड़ के पास सोमवार की देर शाम कार व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार एक की मौत हो गयी व दो सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने सभी बाइक सवार घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया. भभुआ सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में एक घायल की मौत हो गयी. उसका सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के गंगवलिया गांव के रघुनाथ राम के 50 वर्षीय पुत्र लालजी राम के रूप में हुई है. इधर, घायलों में गंगवलिया गांव के जैस राम पिता लालजी राम व जरूहां गांव के सुरेश राम पिता रामजी राम बताया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार जरूहां गांव की तरफ से कुदरा-परसथुआ मुख्य सड़क से अपने गांव गंगवलिया आ रहे थे. जरूहां मोड़ के पास कार व बाइक की हुई टक्कर में दोनों वाहन सवारी सहित सड़क किनारे चाट में पलट गये. इस घटना से गंगवालिया गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Kaimur News : जरूहां मोड़ के पास कार व बाइक में टक्कर, एक की मौत, दो घायल appeared first on Naya Vichar.