भभुआ नगर. नया विचार का असर एक बार फिर देखने को मिला है. नया विचार में समाचार प्रकाशित होने के बाद तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे ने बहुरी विद्यालय में कार्यरत बीपीएससी शिक्षक अरविंद कुमार व विशिष्ट शिक्षक अलका राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही दोनों गुरुजी लोगों पर प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश जारी किया गया है. इसके साथ ही दोनों शिक्षकों के लिये निलंबन अवधि के दौरान कार्यालय भी आवंटित कर दिया है. शिक्षिका अलका राय निलंबन अवधि के दौरान कुदरा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में तैनात की गयी हैं, तो अरविंद कुमार को चांद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय आवंटित किया गया है. दरअसल मामला यह है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवानपुर द्वारा बहुरी विद्यालय का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निरीक्षण प्रतिवेदन पत्र के माध्यम से भेजते हुए कहा था कि विगत 17 मई को अधोहस्ताक्षरी द्वारा बहुरी विद्यालय का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया विद्यालय में चार शिक्षक कार्यरत हैं, लेकिन जांच के दौरान केवल एक शिक्षक विद्यालय में उपस्थित मिले. साथ ही बताया है कि विद्यालय में 60 छात्र नामांकित हैं, लेकिन जांच के दौरान उपस्थिति पंजी में 30 छात्रों की हाजिरी दर्ज की गयी थी, जबकि जांच के दौरान केवल छह छात्र ही विद्यालय में उपस्थित मिले. साथ-ही वर्ग 1 से 3 तक के छात्रों की पढ़ाई एक ही वर्ग कक्ष में संचालित हो रही थी. वहीं छात्रों के कॉपी का निरीक्षण करने से ज्ञात हुआ कि छात्रों के कॉपी पर शिक्षकों के द्वारा एक महीने से कोई भी पठन पाठन का कार्य नहीं कराया गया था. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जांच रिपोर्ट में दी थी कि शिक्षकों के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया. और ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि शिक्षक बगैर सूचना के आये दिन विद्यालय से गायब रहते हैं और काफी अनियमितता है. इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दी गयी जांच रिपोर्ट को नया विचार ने बुधवार को अपने अंक में- ””जांच में प्रधानाध्यापक व शिक्षक बगैर सूचना के गायब होगी कार्रवाई”” शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इधर, नया विचार में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आये और तत्काल प्रभाव से दोनों शिक्षकों को निलंबित करते हुए प्रपत्र क गठित करने का आदेश जारी किया गया. गौरतलब है कि तीन-चार रोज पहले भी नया विचार ने सरैया विद्यालय में शिक्षकों द्वारा छात्राओं के हाथों से भरोसा हुआ खाना खाने से संबंधित मामले को प्रमुखता से छापा था. इसके बाद जिला पदाधिकारी सावन कुमार के आदेश पर तत्काल विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित दोषी पाये गये पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया था. = टोला सेवक पर भी होगी कार्रवाई : बहुरी विद्यालय में कार्यरत टोला सेवक पर भी विभाग ने शिकंजा कसना प्रारंभ कर दिया है, जल्द ही टोला सेवक पर भी कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दिये गये जांच रिपोर्ट में कहा गया है विद्यालय निरीक्षण के दौरान टोला सेवक उपस्थित था, लेकिन टोला सेवक द्वारा अध्यापन का कार्य नहीं किया गया था, टोला सेवक केवल विद्यालय में बैठकर समय व्यतीत कर रहा था. क्या कहते हैं अधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे ने कहा कि बहुरी विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षकों को निलंबित किया गया है, साथ हीं दोनों शिक्षकों पर प्रपत्र क गठित करते हुये विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Kaimur News : बहुरी विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षक निलंबित, प्रपत्र ”क” गठित appeared first on Naya Vichar.