Kalpana Raghavendar: पॉपुलर तमिल-तेलुगु सिंगर कल्पना राघवेंद्र को लेकर बीते दिन यानी 5 मार्च को लेकर बड़ी समाचार आई. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि सिंगर ने सुसाइड करने की कोशिश की. जिसके बाद उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया. कल्पना के कथित आत्महत्या के प्रयास की समाचार आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई. फैंस सच्चाई जानना चाहते थे कि आखिर सिंगर ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. अब उनकी बेटी ने पूरी सच्चाई बताई है.
सिंगर कल्पना राघवेंद्र की बेटी ने बताई पूरी सच्चाई
सिंगर कल्पना राघवेंद्र की हालत अब स्थिर है. सिंगर ने होश में आने के बाद पुलिस को बयान दिया कि उन्हें नींद नहीं आ रही थी और इस वजह से उन्होंने ज्यादा नींद की गोलियां खा ली थी. कल्पना में बताया कि पहले उन्होंने आठ नींद की गोलियां ली और उसके बाद 10 नींद की गोलियां ले ली, जिसकी वजह से वह बेहोश हो गई. दूसरी तरफ पुलिस ने अपने बयान में बताया था कि कल्पना की अपनी बेटी के साथ मतभेद है. इसपर सिंगर की बेटी ने अपनी मां के साथ मतभेद और उनके सुसाइड के प्रयास पर कहा कि, “मेरी मां को कोई इश्यू नहीं है. वह बिल्कुल ठीक, खुश और स्वस्थ हैं. वह एक सिंगर हैं और पीएचडी और एलएलबी भी कर रही हैं, जिसके कारण उन्हें अनिद्रा की समस्या हो गई. अनिद्रा के इलाज के लिए उन्होंने डॉक्टर की ओर से बताई गई गोलियां लीं. स्ट्रेस की वजह से उन्होंने थोड़ी दवा का ओवरडोज ले लिया. प्लीज किसी भी समाचार को तोड़-मरोड़ कर पेश न करें या गलत अर्थ न निकालें.”
नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
कल्पना राघवेन्द्र कौन हैं?
कल्पना राघवेन्द्र इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री की एक लोकप्रिय सिंगर हैं. उनके पिता टी.एस. राघवेंद्र, एक प्रसिद्ध सिंगर, एक्टर और संगीतकार हैं और उनकी मां सुलोचना भी एक सिंगर हैं. कल्पना ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में कई गाने गाए हैं. उन्होंने 1500 से ज्यादा गाने गाए हैं. कल्पना ने सपी बालासुब्रमण्यम , एमएस विश्वनाथन, इलियाराजा, एआर रहमान जैसे सिंगर्स के साथ गाया हैं. इसके अलावा वह बिग बॉस तमिल 8 में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने साल 2010 में म्यूजिक रियलिटी शो स्टार सिंगर के पांचवें सीजन को जीता था. वह कई अन्य साउथ के रियलिटी शो में बतौर जज नजर आ चुकी हैं.
The post Kalpana Raghavendar: कौन हैं कल्पना राघवेन्द्र, जिसने की सुसाइड की कोशिश, अब बेटी ने बताई पूरी सच्चाई, कहा- स्ट्रेस की वजह… appeared first on Naya Vichar.