Kantara Chapter 1 Release Date: साउथ एक्टर और निर्देशक ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की रिलीज डेट का दर्शक लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. साल 2022 में आए पहले पार्ट को ऑडियंस का खूब प्यार मिला. साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी छप्पड़फाड़ कमाई की. अब पंजुरली और गुलिगा देवता की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए फिल्म का प्रीक्वल यानी ‘कांतारा चैप्टर 1’ आ रहा है. इस आगामी फिल्म की रिलीज डेट का मेकर्स ने एक वीडियो शेयर कर खुलासा कर दिया है. ऐसे में अगर आप भी पहले भाग की कहानी के पहले को जानने के लिए एक्ससाइटेड हैं, तो आइए बताते हैं कब रिलीज होगी फिल्म.
कब रिलीज होगी कांतारा चैप्टर 1?
ऋषभ शेट्टी की ओर से निर्देशित और अभिनीत साल 2022 की कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ की कहानी कर्नाटक के गांव में प्रख्यात प्रथाओं पर आधारित है, जिसे सिर्फ 16 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था. कम बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी, जिसके बाद दर्शक इसके प्रीकव्ल से भी ऐसे ही रोमांचक होने की उम्मीद लगाए हुए हैं. मेकर्स ने आज ‘कांतारा चैप्टर-1’ की रिलीज डेट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘न डाउट, न ही देरी. द लीजेंड सागा कांतारा चैप्टर 1, 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है’.
फिल्म के लिए खास तैयारी
कंतारा चैप्टर 1 को पहले से भी ज्यादा दमदार बनाने के लिए ऋषभ शेट्टी ने अपनी पूरी मेहनत झोंक दी है. इस बार फिल्म में नेशनल के साथ-साथ इंटरनेशनल स्टार्स भी शामिल हैं. साथ ही 500 से अधिक प्रशिक्षित फाइटर्स और तीन हजार लोगों को कास्ट किया गया है. इसके अलावा एक्शन कोरियोग्राफर की भी मदद ली गई है, जिससे मालूम पड़ता है कि एक बार फिर ऋषभ शेट्टी फैंस के दिल और बॉक्स ऑफिस पर राज करने को तैयार हैं.
यह भी पढ़े: Jaat Opening Day Collection: ओपनिंग डे पर सनी देओल की फिल्म पर रेड मारेंगे अजय देवगन! रिलीज से पहले सामने आए कलेक्शन
The post Kantara Chapter 1 की कंफर्म रिलीज डेट से उठा पर्दा, मेकर्स ने वीडियो जारी कर किया खुलासा appeared first on Naya Vichar.