Kantara Chapter 1 Worldwide Box Office: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी फिल्म का जादू दर्शकों पर कायम है. शानदार वर्ड-ऑफ-माउथ और जबरदस्त रिव्यूज की वजह से फिल्म लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है.
अब 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस पौराणिक ड्रामा ने 15वें दिन यानी दूसरे हफ्ते तक 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और इसी के साथ फिल्म ने सनी देओल की ब्लॉकबस्टर ‘गदर 2’ को भी मात दे दी है. अब इसे 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म ‘छावा’ को पछाड़ने के लिए कितना कमाना है, आइए रिपोर्ट बताते हैं.
कांतारा चैप्टर 1 ने वर्ल्डवाइड 2 हफ्तों में 700 करोड़ का आंकड़ा किया पार
A divine storm at the box office 💥💥#KantaraChapter1 roars past 717.50 CRORES+ GBOC worldwide in 2 weeks.
Celebrate Deepavali with #BlockbusterKantara running successfully in cinemas near you! ❤️🔥#KantaraInCinemasNow #DivineBlockbusterKantara #KantaraEverywhere#Kantara… pic.twitter.com/rd92Dch1mS
— Hombale Films (@hombalefilms) October 17, 2025
होम्बले फिल्म्स की ओर से निर्मित इस कन्नड़ पीरियड ड्रामा ने अब तक ₹717.50 करोड़ का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पार कर लिया है. शुक्रवार को मेकर्स ने एक्स (Twitter) पर एक स्पेशल पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “बॉक्स ऑफिस पर एक दिव्य तूफान. #KantaraChapter1 ने 2 हफ्तों में दुनिया भर में ₹717.50 करोड़+ GBOC पार कर लिया.”
छावा का लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ने से कितनी दूर?
हिंदुस्तान में फिल्म की कुल कमाई 15 दिनों में ₹485.4 करोड़ के पार पहुंच गई है और यह जल्द ही ₹500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है. हालांकि वीकडेज में हल्की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन आगामी दिवाली वीकेंड में फिल्म के एक बार फिर बंपर कमाई करने की उम्मीद है. ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म आने वाले दिनों में ₹800 करोड़ तक पहुंच सकती है. जिसके बाद यह ‘छावा’ का लाइफटाइम वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड (807.91 करोड़) तोड़ने के करीब आ जाएगी.
गदर 2, सुल्तान और बाहुबली को पछाड़ा
कंतारा चैप्टर 1 अब हिंदुस्तान की टॉप 20 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. फिल्म ने अब तक इन ब्लॉकबस्टर्स को वर्ल्डवाइड पछाड़ दिया है:
- सनी देओल की गदर 2 – ₹686 करोड़
- सलमान खान की सुल्तान – ₹627.82 करोड़
- प्रभास की बाहुबली (Part 1) – ₹650 करोड़
- रजनीकांत की जेलर – ₹605 करोड़
- तलपति विजय की लियो – ₹606 करोड़
अब फिल्म ‘छावा’ (₹807.91 करोड़) के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब है. अगर रफ्तार यूं ही बनी रही, तो यह फिल्म जल्द ही ₹1000 करोड़ क्लब की ओर बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 की बंपर सफलता पर महानायक अमिताभ बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये कोई छोटी बात नहीं है
The post Kantara Chapter 1 Worldwide Box Office: ऋषभ शेट्टी की रिकॉर्ड मशीन ने 2 हफ्तों में सनी देओल की ‘गदर 2’ को दिया पछाड़, अब छावा को मात देने से सिर्फ इतनी दूर appeared first on Naya Vichar.