– पुलिस को माैके से मिला दो खोखा, तीन- चार की संख्या में आये थे अपराधी
– भागने के दौरान भी किया हवाई फायरिंग
Jamshedpur News/ firing/kapali : कपाली ओपी अंतर्गत पाला मोड़ के पास स्थित Kgn Medical Store के संचालक साहिल पर तीन- चार की संख्या में आये अपराधियों ने ताबड़तोड़ firing कर दिया. लेकिन साहिल बाल बाल बच गया. उसके बाद बदमाशों ने उसके दुकान में जम कर उत्पात मचाया. साथ ही गल्ले से करीब 45 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. अपराधियों ने भागने के क्रम में भी हवाई फायरिंग की. पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है. घटना शनिवार देर रात करीब 10.30 बजे की है.घटना के संबंध में केजीएन मेडिकल दुकान के संचालक साहिल ने बताया कि वह अपने दुकान में था. दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था. उसी दौरान तीन – चार की संख्या में अपराधी आये और सहिल से 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. जब साहिल ने कहा कि उसके पास 50 हजार रुपये नहीं है तो उन लोगों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया. इस दौरान दो अपराधियों ने पिस्तौल निकला. उसके बाद साहिल ने उन लोगों को धक्का देकर दुकान से भागने लगा. भागने के दौरान बदमाशों के साथ उसका हाथा-पाही भी हुआ. उसके बाद साहिल पिस्तौल देख कर भागने लगा. भागने के दौरान अपराधियों ने उस पर तीन-चार Round Firing कर दिया. लेकिन गली में छुप जाने के कारण वह बाल बाल बच गया. उसके बाद अपराधियों ने दुकान में रखे दवा, और कई अन्य सामानों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद जब आस पास के दर्जनों लोग जुट कर बदमाशों का विरोध किया तो सभी बाइक से फरार हो गये. भागने के क्रम में भी उन लोगों ने हवाई फायरिंग किया. सूचना मिलने के बाद kapali ओपी प्रभारी सोनू कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. वहीं साहिल ने बताया कि जितने भी बदमाश उनके दुकान पर आये थे. उनमें से किसी को वह पहचानता नहीं है. इससे पूर्व उसने उन लोगों को देखा भी नहीं है.

भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा :
घटना के बाद मौके पर बस्ती के लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. परिवार के कई लोग भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी प्राप्त करने में जुट गये. लोगों की भीड़ बढ़ने के बाद लोगों ने Firing के खिलाफ हंगामा करने लगे. कार्रवाई की मांग को लेकर लोग आक्रोशित होने लगे. इस दौरान पुलिस ने भीड़ को मौके से खदेड़ा. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल का भी प्रयोग किया. वहीं छानबीन के बाद पुलिस ने दुकान को बंद कर दिया. उसके साथ ही पुलिस आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की तलाश में जुट गयी.

कोट :
मेडिकल दुकान में रंगदारी की मांग करने तीन-चार की संख्या में बदमाश आये थे. मेडिकल दुकानदार से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांग रहे थे. जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग और तोड़ फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बदमाशों को जल्द Arrest किया जायेगा.
सोनू कुमार , प्रभारी, कपाली ओपी.
The post Kapali firing/jamshedpur : रंगदारी देने से इंकार करने पर मेडिकल दुकान संचालक पर फायरिंग, तोड़ फोड़ appeared first on Naya Vichar.