Kartavya Path Diwali Video: दिल्ली में दीपोत्सव के अवसर पर शनिवार को शाम 6 बजे कर्त्तव्य पथ दीयों से जगमगा उठा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिमंडल के मंत्री भी इस मौके पर मौजूद थे. इस दौरान दिल्ली प्रशासन की ओर से ड्रोन शो का भी आयोजन किया गया.

#WATCH | Delhi: Kartavya Path illuminated with diyas, as the Government of Delhi organises a Diwali event for the common public. CM Rekha Gupta and ministers of her cabinet are also here. #Diwali2025 pic.twitter.com/ih1EobKMOW
— ANI (@ANI) October 18, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर किया था ऐसा पोस्ट
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इससे पहले एक्स पर एक पोस्ट डालकर दीपोत्सव की जानकारी दी थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा था. “S1 लाख 51 हजार दीपों की भव्य शृंखला, राम कथा, ड्रोन शो और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ दिल्ली अपना पहला दिव्य दीपोत्सव मना रही है. यह आयोजन हमारे हिंदू पर्वों का सांस्कृतिक जागरण है, यह आस्था, आत्मगौरव और सनातन परंपरा के पुनर्जागरण का क्षण है. आइए, इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें. जय श्रीराम!
#WATCH | Delhi: Drone show at an illuminated Kartavya Path, as the Government of Delhi organises a Diwali event for the common public. CM Rekha Gupta and ministers of her cabinet are also here. #Diwali2025 pic.twitter.com/FvQ39UnRMy
— ANI (@ANI) October 18, 2025
The post Kartavya Path Diwali Video: 1.5 लाख दीयों से जगमगा उठी दिल्ली, कर्तव्य पथ का ऐसा दिखा नजारा appeared first on Naya Vichar.