Karur Rally Stampede : तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) प्रमुख और अभिनेता से राजनेता बने विजय की रैली के दौरान भारी भीड़ उमड़ी. उन्हें देखने के लिए जुटी भीड़ में भगदड़ मच गई. इस अफरातफरी में कई लोग बेहोश हो गए और अनेक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. कुछ वीडियो भगदड़ के बाद सामने आए जिसे देखकर लोगों की आंखों से आंसू निकल जा रहे हैं. एक वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जारी किया है. इस वीडियो में कुछ स्त्रीएं रोतीं नजर आ रहीं हैं. रैली के दौरान हुई भगदड़ में जिन लोगों की जान गई, उनके परिजन का यह वीडियो बताया जा रहा है. आप भी देखें ये वीडियो.
VIDEO | Family members of those who lost their lives in the stampede that took place during TVK chief Vijay’s rally in Karur, Tamil Nadu.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/EuBlc3CAWg
— Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2025
एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में वहां के दृश्य हैं जहां टीवीके (तमिलगा वेत्री कझगम) प्रमुख और अभिनेता विजय के सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ हुई. वीडियो में नजर आ रहा है कि लोगों के जूते–चप्पल बिखरे पड़े हैं. वहां पोस्टर लगाए गए थे जो अबतक लगे हुए हैं. सड़क पर गाड़ियों का आना जाना शुरू हो चुका है.

हर संभव केंद्रीय सहयोग का आश्वासन अमित शाह ने दिया
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु प्रशासन से करूर भगदड़ पर रिपोर्ट तलब की है. गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से बात कर हालात की जानकारी ली और पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव केंद्रीय सहयोग का आश्वासन दिया. राज्य प्रशासन ने भगदड़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक परिवार को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
#WATCH | Karur, Tamil Nadu | Visuals from the spot where a stampede occurred yesterday, during a public event of TVK (Tamilaga Vettri Kazhagam) chief and actor Vijay.
As per CM MK Stalin, so far, 39 people have lost their lives in the incident. pic.twitter.com/2B50Wpy56u
— ANI (@ANI) September 28, 2025
यह भी पढ़ें : Tamil Nadu Stampede: अभिनेता विजय की रैली में भगदड़, 29 लोगों की मौत की आशंका, पीएम ने जताया दुख
लोग अभिनेता विजय की एक झलक पाने के लिए पहुंचे थे
अधिकारियों के मुताबिक, करूर में भगदड़ शाम करीब साढ़े सात बजे उस समय हुई जब टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. दोपहर से ही भारी संख्या में लोग उनकी एक झलक पाने के लिए जमा थे और लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अचानक भीड़ में कई लोग बेहोश होकर गिरने लगे, जिनमें स्त्रीएं और शिशु भी शामिल थे. स्थिति बिगड़ने पर शोरगुल मचा और विजय ने तुरंत अपनी रैली को रोक दिया.
The post Karur Rally Stampede : 39 की मौत, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो appeared first on Naya Vichar.