Karwa Chauth Photos: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने इसी साल 4 जून को बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी रचाई. दोनों ने बीते दिनों अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया. नवविवाहित कपल की सेलिब्रेशन की तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस रॉकी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि पति हो तो ऐसा ही.
हिना खान ने करवा चौथ की फोटोज की शेयर
दरअसल हिना खान ने अपने पहले करवा चौथ की तसवीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की. तसवीरों में एक्ट्रेस ने रेड कलर का अनारकली सूट पहन रखा था. जिसके साथ उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी और स्लीक बन के साथ मांग में सिंदूर लगाया हुआ था. सुहागिन लुक में हिना काफी खूबसूरत लग रही थी. इधर रॉकी ने व्हाइट क्रीम कलर का कूर्ता पहना हुआ था. हिना खान ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “धन्य है… जब सच्चे प्यार को सच्चे दिल मिलते हैं, तो बंधन सीमाओं से परे है…”
रॉकी के फैन हुए नेटिजन्स
हालांकि सोशल मीडिया पर नेटजिन्स रॉकी की इसलिए तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि एक फोटो में वह झुककर हिना के पैर छूते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि अभिनेत्री उन्हें खुश होकर आशीर्वाद दे रही हैं. फैंस को यह चीज काफी अच्छी लगी और उन्होंने रॉकी को बेस्ट हसबैंड कहा. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “पति हो तो ऐसा.. अपनी का कितना सम्मान करता है… नारी को ऐसा ही रिस्पेक्ट करना चाहिए.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “हिना और रॉकी की जोड़ी काफी शानदार है… रॉकी कितने प्यार से अपनी पत्नी के पैर छू रहा है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “रॉकी हिना से कितना प्यार करता है… ये साफ तसवीरों में दिखाई दे रहा है.”
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: गीतांजलि का 5 महीने में शो छोड़ने पर छलका दर्द, बोली- मौत वाले सीक्वेंस के दौरान दुख हुआ
The post Karwa Chauth Photos: पति हो तो रॉकी जैसा, हिना खान की फर्स्ट करवा चौथ फोटोज देख इम्प्रेस हुए नेटिजन्स appeared first on Naya Vichar.