Karwa Chauth Vrat 2025: करवा चौथ के व्रत में हर कोई पूरे नियम के साथ व्रत करता है. ऐसे में स्त्रीएं पूरा ध्यान रखती हैं कि व्रत के दौरान उनसे कोई गलती न हो. कई बार फिर भी कुछ चीजों को लेकर कोई न कोई गलती कर ही देते हैं. ऐसे में पहली बार करवा चौथ कर रही स्त्रीओं को कुछ बातों को खास ध्यान में रखते हुए इस व्रत को करना चाहिए. इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि करवा चौथ के दिन कौन सी गलतियों से बचना चाहिए.
करवा चौथ के दिन की शुरुआत कैसे करें ?
सुबह सूर्योदय से पहले सर्गी खाकर व्रत की शुरुआत करें. सास द्वारा दी गई सर्गी खाना शुभ माना जाता है. इसके बाद पूरे दिन निर्जला व्रत रखें और शाम को चांद देखकर व्रत खोलें.
क्या व्रत के दौरान दिन में पानी पी सकते हैं?
परंपरागत रूप से स्त्रीएं निर्जला व्रत रखती हैं यानी ना खाना, ना पानी. लेकिन अगर स्वास्थ्य समस्या हो तो थोड़ा पानी या फल लेना भी उचित है.
कौन सा रंग पहनना माना जाता है शुभ?
शुभ रंग जैसे लाल, गुलाबी, या पीला पहनना अच्छा माना जाता है. शादी के जोड़े या सुहाग की चीज़ें जैसे चूड़ा, बिंदी, सिंदूर आदि ज़रूर पहनें.
करवा चौथ की पूजा कब करनी चाहिए?
शाम को जब चांद निकलने का समय हो, उससे पहले करवा चौथ कथा सुनें, करवा और दीये की पूजा करें. इसके बाद चांद देखकर व्रत खोला जाता है.
करवा चौथ के व्रत को कैसे खोलना चाहिए?
चांद को अर्घ्य देने के बाद पति के हाथों से पानी पीकर और मिठाई खाकर व्रत खोला जाता है. इसे सौभाग्यवर्धक माना जाता है
करवा चौथ के दिन क्या नहीं करना चाहिए?
दिन में झगड़ा या नकारात्मक बातें न करें.
किसी पर क्रोध न करें.
बिस्तर पर सोने से बचें, कोशिश करें फर्श पर चादर बिछाकर आराम करें.
नाखून काटना, बाल धोना या कटवाना शुभ नहीं माना जाता.
क्या व्रत के दौरान मोबाईल या टीवी देख सकते हैं?
भक्ति और श्रद्धा से भरा दिन माना जाता है, इसलिए कोशिश करें पूजा-पाठ, कथा सुनने और ध्यान में समय बिताएं. मोबाइल का उपयोग कम करें.
अगर करवा चौथ के दिन पति पास में नहीं हो तो क्या करें?
पति की फोटो देखकर या वीडियो कॉल पर चांद को दिखाकर भी व्रत खोला जा सकता है. भावनाओं और नीयत का महत्व सबसे अधिक है.
व्रत खोलते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
पहले पानी या दूध से व्रत खोलें, फिर मीठा (जैसे रसगुल्ला या मिठाई) खाएं. इसके बाद हल्का भोजन करें जैसे खिचड़ी या फल.
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Gift Ideas: सिर्फ 10,000 रुपये में दें पत्नी को यह 5 करवा चौथ गिफ्ट, प्यार हो जाएगा और गहरा
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Special Sargi ki Thali: सरगी की थाली में ऐड करें एनर्जी से भरपूर आइटम्स, दिनभर ना होगी थकान न ही कमजोरी
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Special: पत्नी को दें करवा चौथ पर खास तोहफा, घूमें हिंदुस्तान के ये 5 बेस्ट हिल स्टेशन
The post Karwa Chauth Vrat 2025:पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत? जानिए क्या करें और क्या न करें appeared first on Naya Vichar.