KBC 17: अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का लेटेस्ट एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कांतारा चैप्टर 1 के एक्टर ऋषभ शेट्टी नजर आ रहे हैं. शो में वह हॉट सीट पर बिग बी के सामने बैठे नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने फिल्म की तारीफ की और कहा कि ऐसी फिल्म बनाना बड़ा कठिन काम होता है. प्रोमो में ऋषभ शेट्टी, रजनीकांत के स्टाइल में वॉक करते भी दिखते हैं.
कांतारा चैप्टर 1 की सफलता पर अमिताभ बच्चन ने किया रिएक्ट
अमिताभ बच्चन कांतारा चैप्टर 1 फेम ऋषभ शेट्टी का केबीसी 17 के हॉट सीट पर स्वागत करते हैं. इस दौरान बिग बी कहते हैं, ये कोई छोटी बात नहीं है, मान्यवर. इस तरह की फिल्म बनाना और उसको इतना सफल बनाना…ये बड़ा कठिन काम होता है. बड़ी तब नहीं बनती है जब ये लोग सोचते हैं. ये लोग बनाते है और बड़ी हो जाती है. एक्टर ने बताया कि उन्होंने रियल लोकेशन पर फिल्म की शूट की है.
Dekhiye Kaun Banega Crorepati kal raat 9 baje sirf #SonyEntertainmentTelevision and Sony LIV par.@SrBachchan @shetty_rishab #KBC #KaunBanegaCrorepati #AmitabhBachchan #KBC2025 #JahanAkalHaiWahanAkadHai #KBC17 #StayTuned pic.twitter.com/p8uIutVptz
— sonytv (@SonyTV) October 16, 2025
रजनीकांत के स्टाइल को ऋषभ शेट्टी ने किया कॉपी
प्रोमो में ऋषभ शेट्टी, अमिताभ बच्चन को बताते हैं कि वह रजनीकांत के बहुत बड़े फैन है. बिग बी के कहने पर वह रजनीकांत की तरह वॉक करके भी दिखाते हैं. उनकी तरह ऋषभ डायलॉग बोलते हैं. बिग बी कहते है, वाह, वाह. ये एक कला है. एक्टर ने साथ ही बिग बी से उनकी फिल्म अग्निपथ का डायलॉग सुनने का अनुरोध किया. जिसके बाद बिग बी फिल्म का डायलॉग कहते हैं और उनका स्वैग देखकर दर्शक और ऋषभ खूब तालियां बजाने लगते हैं. ये प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है.
कौन बनेगा करोड़पति 17 में कौन गेस्ट होगा?
कौन बनेगा करोड़पति 17 में लेटेस्ट गेस्ट बनकर ऋषभ शेट्टी आएंगे. फिल्म कांतारा चैप्टर 1 की सफलता के बाद एक्टर चर्चा में है.
केबीसी 17 को कौन होस्ट करता है?
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 17 को होस्ट करते हैं.
2025 में कौन बनेगा करोड़पति का कौन सा सीजन है?
2025 में कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन है.
अब तक कौन बनेगा करोड़पति के कितने सीजन आ गए?
अबतक केबीसी के 17 सीजन आ गए.
कौन बनेगा करोड़पति 17 के होस्ट कौन है?
अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 17 को होस्ट करते हैं.
यह भी पढ़ें– Kantara Chapter 1 में विनाशकारी राजा का किरदार निभाने पर गुलशन देवैया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह एक ऐतिहासिक काल पर आधारित है
The post KBC 17 के मंच पर गूंजा ‘कांतारा चैप्टर 1’, ऋषभ शेट्टी ने इस तरह बनाया अमिताभ बच्चन को अपना दीवाना, VIDEO appeared first on Naya Vichar.