Kesari 2: करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित ‘केसरी चैप्टर 2’ इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है. फिल्म में अक्षय कुमार बेहद दमदार अंदाज में दिखे हैं. फिल्म ने 12 दिन में अभी तक 68 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. अक्षय की मूवी को सनी देओल की जाट ने कड़ी टक्कर दी थी. हालांकिं अब जाट के कलेक्शन में काफी गिरावट आ गई है. दूसरी तरफ आने वाले दिनों में अजय देवगन की फिल्म रेड 2, केसरी 2 को कांटे की टक्कर देगी. इस बीच आर माधवन ने बताया कि अक्षय ने सुनिश्चित किया कि उनका किरदार यादगार बने.
आर माधवन ने कहा- अक्षय कुमार ने उन्हें रात के 4 बजे कॉल किया…
हाल ही में मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में आर माधवन ने बताया कि ‘केसरी चैप्टर 2’ में नेविल मैकिनली का किरदार निभाने के दौरान अक्षय कुमार ने उनका खास ख्याल रखा. माधवन ने कहा कि फिल्म रिलीज से करीब दो हफ्ते पहले अक्षय कुमार ने उन्हें रात के 4 बजे कॉल किया. उन्होंने इस बात की चिंता जताई कि फिल्म में भले ही उनका (अक्षय का) किरदार जीतता है, लेकिन वह नहीं चाहते कि माधवन का किरदार फिल्म के अंत तक आते-आते लोगों की नजरों से ओझल हो जाए. माधवन ने कहा कि उनका ये अंदाज उन्हें पसंद आया कि वह उनके किरदार को अहमियत देने की कोशिश कर रहे. जिसके बाद दोनों फिल्म के रिलीज से पहले क्लोजिंग सीन शूट किया. एक्टर ने कहा, ”जब लोग किसी काम को करने के लिए अपनी सीमा से बाहर जाते हैं, तो आप जान जाते है कि ये प्रोजेक्ट खास है.”
केसरी 2 का टोटल कलेक्शन
फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने अबतक 68.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म वैसा कोई कास कमाल नहीं कर पा रही. 1 मई को अजय देवगन की रेड 2 रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा.
यहां पढ़ें- अजय देवगन की फिल्म रेड 2 और हिट 3 के क्लैश पर नानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- थिएटर भर जाएं और हर फिल्म…
The post Kesari 2: अक्षय कुमार संग काम करने पर आर माधवन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म रिलीज से करीब 2 हफ्ते पहले… appeared first on Naya Vichar.