Kesari Chapter 2 Worldwide Collection: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग ने टिकट खिड़कियों पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. हालांकि फर्स्ट डे फर्स्ट शो के बाद क्रिटिक्स और दर्शकों ने मूवी को पॉजिटिव रिस्पांस दिया. बॉक्स ऑफिस पर बड़ी गिरावट के बावजूद केसरी 2 ने हिंदुस्तान ने 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. मौजूदा गति को देखते हुए, फिल्म जल्द ही आने वाले सप्ताह में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.
केसरी चैप्टर 2 ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़
sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार केसरी चैप्टर 2 ने 6 दिनों में वर्ल्डवाइड 70.70 करोड़ की कमाई की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एतिहासिक ड्रामा को 150 करोड़ के बजट में बनाया गया है. इसे सनी देओल की जाट से बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिल रही है. हिंदुस्तान ने मूवी 42 करोड़ की कमाई करने में सफल रही. इसके अलावा ओपनिंग डे पर इसने 7.75 करोड़ कमाए थे. आने वाले हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन देखना दिलचस्प होगा, खासकर इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो (25 अप्रैल) और अजय देवगन की थ्रिलर रेड 2 (1 मई) के आने के बाद.
क्या है केसरी चैप्टर 2 की कहानी
कहानी वकील सी शंकरन नायर के जीवन पर केंद्रित है, जो 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश करता है. फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन, अनन्या पांडे, साइमन पैस्ले डे, रेजिना कैसांद्रा, एलेक्स ओ’नेल, अमित सियाल, मार्क बेनिंगटन और सैमी जोनास हेनी जैसे कलाकारों की टोली है. इसको करण सिंह त्यागी ने लिखा और निर्देशित किया है. हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया, करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह, बिंद्रा आनंद तिवारी और अक्षय कुमार ने समर्थन दिया है.
यह भी पढ़ें- Friday OTT releases: इस शुक्रवार होगा एंटरटेनमेंट का जलसा, रिलीज हुई हैं ये धांसू फिल्में-वेब सीरीज
The post Kesari Chapter 2 Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड केसरी 2 ने लहराया परचम, ताबड़तोड़ कमाई से चौंकाया सबको appeared first on Naya Vichar.