• 500 से अधिक बच्चों ने दिखाया उत्साह स्पोर्ट्स को अपने जीवन में शामिल करने की ली शपथ
नया विचार समस्तीपुर : बिहार में पहली बार 4 से 15 मई तक आयोजित स्पोर्ट्सो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को लेकर राज्य के 38 जिलों में मशाल गौरव यात्रा शुरू हो गया हैं. गुरुवार को यह यात्रा समस्तीपुर समाहरणालय परिसर पहुंची. जहां इसका स्वागत जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने किया. मशाल गौरव यात्रा का नेतृत्व कर रहे टीम लीडर नरेंद्र कुमार व जिला स्पोर्ट्स पदाधिकारी आकाश ने स्पोर्ट्सो इंडिया के वास्तविक मशाल के प्रतिरूप को जिलाधिकारी को हस्तगत कराते हुए समस्तीपुर के युवाओं को प्रेरित करने तथा स्पोर्ट्स के क्षेत्र में उन्हें मुख्य धारा में लाने के निमित जन जागरूकता अभियान के सहभागी बनने का संदेश दिया. इससे पूर्व गौरव यात्रा रथ शहर के पटेल मैदान पहुंचा जहां पांच सौ से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्पोर्ट्स संघ के खिलाड़ियों ने “स्पोर्ट्स के रंग बिहार के संग” नारे के साथ भव्य स्वागत किया. जहां बच्चों ने अपने जीवन में स्पोर्ट्स को शामिल करने का शपथ लिया. अवसर पर जिला स्पोर्ट्स पदाधिकारी ने बताया कि स्पोर्ट्सो इंडिया मशाल गौरव यात्रा प्रचार रथ नगर परिषद परिक्षेत्र के विभिन्न स्थान पर भ्रमण करते हुए जन जागरूकता का संदेश देगी और शुक्रवार की सुबह दरभंगा रवाना होगी. उन्होंने बताया कि बिहार पहली बार स्पोर्ट्सो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी कर रहा है, जो बिहार के लिए बहुत गर्व की बात है. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है. इसी संदर्भ में मशाल गौरव यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एलइडी स्क्रीन और जागरूकता के लिए ऑडियो वीडियो प्रचार-प्रसार के संसाधनों से युक्त रथ स्पोर्ट्सो इंडिया के वास्तविक मशाल के प्रतिरूप के साथ बिहार के सभी जिलों में जायेंगे. यह यात्रा 15 अप्रैल से दो मई जारी रहेगी और दो मई की शाम तक रथ पटना लौट जायेंगी. चार मई को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स परिसर में स्पोर्ट्सो इंडिया यूथ गेम्स 2025 उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मशाल को प्रज्वलित कर करेंगे. स्वागत कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में जिला स्पोर्ट्स कार्यालय सहायक वरुण कुमार सिंह, शिक्षक सुभीत कुमार सिंह, बीआर टीम के रवी कुमार, मुकेश कुमार, विनय कुमार विनय, अंशु कुमार सिंन्हा, कुमारी वंदना, विजय कुमार, संजीव कुमार, अंजनी कुमार, निखिल कुमार सिंह, ब्रजेश झा, तरविंदर सिंह एवं रेणु कुमारी सराहनीय भूमिका निभाई.