Kiara Advani: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस और उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 28 फरवरी को अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ इस खुशसमाचारी को शेयर किया था. इसी के बाद एक्ट्रेस लगातार लाइमलाइट बटोर रही हैं. इसी बीच उन्हें लेकर एक बड़ी समाचार सामने आई है, जिसके मुताबिक एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के चलते एक बड़ी फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिया है, जिसका निर्देशन की कमान बॉलीवुड के ऑल राउंडर फरहान अख्तर संभाल रहे हैं. यह फिल्म और कोई नहीं, बल्कि काफी समय से चर्चे में बनी एक्शन-थ्रिलर डॉन 3 है, जिसमें कियारा लीड रोल में नजर आने वाली थीं. आइए बताते हैं सबकुछ.
डॉन 3 में नहीं दिखेंगी कियारा!
फरहान अख्तर की ओर से निर्देशन में बन रही ‘डॉन 3’ का इंतजार फैंस लंबे वक्त से कर रहे हैं, जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे. पहले इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी बत्तौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली थीं, लेकिन अब समाचार है कि अभिनेत्री ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया है. एक्ट्रेस ने अब कुछ वक्त फिल्मों से दुरी बनाकर अपनी प्रेग्नेंसी पर ध्यान देने का फैसला किया है. हालांकि, अबतक कियारा या मेकर्स की ओर से इसपर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : शिशु हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
नहीं चाहतीं कोई स्ट्रेस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा मेकर्स के साथ बातचीत करके आपसी सहमति के बाद इस फिल्म से अलग हुई हैं, जिसका मतलब है कि एक्ट्रेस अपनी पहली प्रेग्नेंसी और होने वाले शिशु के साथ किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती हैं. वह अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत और जरुरी फेज को बिना किसी स्ट्रेस के एंजॉय करना चाहती हैं. हालांकि, एक्ट्रेस फिलहाल यश स्टारर ‘टॉक्सिक’ और ‘वॉर 2’ की शूटिंग खत्म करने में लगी हुई हैं.
इस दिन की प्रेग्नेंसी की अनोउंसमेंट
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 28 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रेग्नेंसी की अनोउंसमेंट की. कपल ने हाथों में बेबी के मोजे को पकड़े हुए तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार. जल्द ही आ रहा है.’ अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लगातार फैंस का प्यार बटोर रहा है.
The post Kiara Advani: प्रेगनेंसी के बाद कियारा अडवाणी का बड़ा फैसला! इस बड़ी फिल्म से खींचा हाथ appeared first on Naya Vichar.