Kitchen Cleaning Tips: किचन में अधिकांश उपयोग में आता है तवा, अधिक चपाती या पराठे बनने के बाद इसका हाल कुछ ऐसा हो जाता है जैसे मानों ये काभी साफ था ही नहीं. काले तवे को देखने के बाद कभी इसपर दुबारा खाना बनाने का मन नहीं करता है. ये बहुत ही ज्यादा काला हो जाता है. इसे साफ करने कि बहुत कोशिश कि जाती है ;लेकिन ये आसानी से साफ नहीं होता है. इसे साफ करण के लिए कई बार स्त्रीएं महंगी चीजों का भी इस्तेमाल करती है लेकिन वो काम नहीं आता है. तवे पर जमा हुआ आटा और तेल कि सफाई बहुत ज्यादा जरूरी होती है. आज आपको इस अरतिकल में बताते हैं कि कैसे आप कुछ ही मिनटों के काले तवे को साफ कर सकती हैं.
काले तवे को साफ करने का उपाय
काले जिद्दी दाग वाले तवे को साफ करने के लिये नींबू, शैंपू, और नक के शानदार नुस्खे को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए. ये हैं वो आसान टिप्स
- सबसे पहले तवे को गैस पर रख कर हल्का सा गर्म कर लें.
- इसके बाद तवे पर शैंपू को डालें और कुछ देर के बाद नमक और 1 चम्मच नींबू का रस एड करके इसे पूरे तवे पर फैला दें.
- इसके बाद नींबू के छिलके को लेकर पूरे तवे पर फैला देंगे.
- आप देखेंगे की अब धीरे-धीरे तेल निकाल रह है तवे से और गंदगी भी साफ होगी.
- इसके बाद गैस को बंद करके आप सिंक में तवे को धो लीजिए.
- ऐसा हफ्ते में 2 बार करने से आपको अंतर देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: रात की बची रोटी अब नहीं होगी बर्बाद, इन आसन टिप्स से बनाए कमाल के डिश
दूसरा उपाय तवे को साफ करने के थोड़ा अजीब सा है. इसके लिये आपको ईंट का एक टुकड़ा लेना है. इसके साथ तवे पर सर्फ को डालकर इसने ईंट को अच्छे से घिसेंगे. पूरे तवे पर ईंट को घिसन में ज्यादा मेहनत नहीं लगती है और तवे पर जमा सारी गंदगी और आटे के दाग निकलने लग जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: घर में करवानी है पैसों की बारिश तो आज ही करें ये 4 काम
The post Kitchen Cleaning Tips: जिद्दी काले तवे की सफाई अब चुटकियों का स्पोर्ट्स, बस अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय appeared first on Naya Vichar.