Kitchen Cleaning Tips: किचन में अक्सर लोग सभी चीजों की सफाई के तरफ तो ध्यान दे देते हैं मगर कुछ चीजों को साफ करना दिमाग से निकल जाता है. हम बात कर रहे हैं किचन में लगे नल के बारे में. बर्तन धोते समय या किचन से जुड़े किसी काम को करते समय अक्सर नल पर गंदगी जमा हो जाती है. यही समस्या बाथरूम में भी लगे नल पर देखने को मिलती है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आज हम आपसे कुछ आसान टिप्स के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आपका सिंक और बाथरूम का नल बिल्कुल नया दिखाई देगा.
नींबू का इस्तेमाल करेगा मदद
नल पर जमी गंदगी को दूर करने के लिए नींबू का रस कारगर है. आप नींबू को नल के ऊपर कुछ मिनट के लिए रगड़ें और इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. लगभग 10 मिनट के बाद आप साफ पानी से नल को साफ कर लें. अगर आपके नल पर जिद्दी दाग हैं तो आप नींबू में नमक को मिलाकर नल को अच्छे तरीके से स्क्रब करें. इसे भी कुछ मिनट तक ऐसे ही रहने दें. फिर साफ पानी से धो लें.
किचन टिप्स से जुड़ी और समाचारें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Tips To Get Rid of Ants: किचन से चींटियों को दूर भगाने के लिए ढूंढ रहे हैं उपाय, ये टिप्स आएंगे आपके काम
ये मिश्रण भी है कारगर
नल को साफ करने के लिए आप विनेगर और पानी का एक घोल को तैयार करें. इस मिश्रण को नल के चारों तरफ लगाएं और इसको कुछ मिनट के लिए नल के ऊपर रहने दें. फिर साफ पानी से साफ कर लें. इसका इस्तेमाल नल को पूरे तरीके से साफ कर देता है और चमकदार भी बनाता है.
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
बेकिंग सोडा को दाग को हटाने के लिए जाना जाता है. अगर आप भी नल के जिद्दी दागों से परेशान हैं तो बेकिंग सोडा का पेस्ट आपके काम आएगा. इसे आप दो तरह से तैयार कर सकते हैं. पानी और सोडे के पेस्ट से नल को साफ करें. आप बेकिंग सोडा में नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके नल नए जैसे दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें: Matka Cleaning Tips: क्या आप जानते हैं मिट्टी के घड़े को साफ करने का तरीका? इन टिप्स को करें फॉलो
The post Kitchen Cleaning Tips: कई कोशिशों के बाद भी नहीं हट रहे हैं दाग, इन तरीकों से नल दिखेगा बिल्कुल नया appeared first on Naya Vichar.