KKR vs RR Pitch Reports: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत पिछले साल की डिफेंडिंग चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की खराब रही है. दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी है. कोलकाता ने अपना पहला मुकाबला RCB से 7 विकेट और राजस्थान ने SRH के हाथ 44 रनों से मैच हारा है. इस सीजन में पहली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला स्पोर्ट्सा जाएगा. इस दौरान दोनों टीमों की निगाहें मैच जीतने पर रहेंगी. यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में स्पोर्ट्सा जाएगा. ऐसे में आइए मैच से पहले गुवाहाटी की पिच कैसी है और इस पिच पर जीत के क्या आंकड़े उस पर नजर डालते हैं.
KKR vs RR पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी की बरसापार क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद है. बल्लेबाजों को बैटिंग करने में आसानी होगी. इसके अलावा, गेंदबाजों की बात करें, तो उन्हें इस पिच पर कम मदद मिलेगी. इस पिच पर ओस काफी मायने रखता है. इसलिए दूसरी पारी में बदलाव देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें- RR vs KKR: कोलकाता और राजस्थान के बीच होगी भिड़ंत, ऐसा है दोनों टीमों का आंकड़ा, पहली जीत पर होगी नजरें
यह भी पढ़ें- सभी दस टीमों ने स्पोर्ट्से 1-1 मैच, पाइंट्स टेबल हुई अपडेट, जानें कौन टॉप पर और कौन सबसे नीचे
KKR vs RR बरसापारा स्टेडियम में IPL के आंकड़े
- कुल मैच- 4
- पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए जीते- 2
- दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए जीते- 1
- बेनतीजा- 1
स्टेडियम पर कुछ अहम रिकॉर्ड्स
- सर्वाधिक रन- 199/4 (RR vs DC, 2023)
- न्यूनतम रन- 142/9 (DC vs RR, 2023)
KKR vs RR मौसम रिपोर्ट
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच स्पोर्ट्से जाने वाले मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. बारिश की बात करें तो बारिश का 2 फीसदी पूर्वानुमान है. गुवाहाटी में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके अलावा, बात करें हवा की तो 10 KM/H की रफ्तार से हवा चलेगी.
यह भी पढ़ें- बस 3 रन से चूके- शतक के लिए स्ट्राइक चाहते थे श्रेयस अय्यर? शशांक सिंह ने किया खुलासा
The post KKR vs RR: अजिंक्य-रियान होंगे आमने-सामने, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और आंकड़े appeared first on Naya Vichar.