KRK VIDEO: फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान ने पहलगाम आतंकी हमले के बीच एक पाकिस्तानी शख्स का मजेदार वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह आदमी पाकिस्तान और हिंदुस्तान के युद्ध पर बात कर रहा है. केआरके ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- हिंदुस्तान कभी पाकिस्तान पर हमला नहीं कर सकता. अब उनका यह शेयर किया गया वीडियो मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
India can never attack Pakistan! 😜😁😁😁 pic.twitter.com/O15Toaxum9
— KRK (@kamaalrkhan) April 26, 2025
इस वीडियो में वह पाकिस्तानी शख्स कहता है, ‘इंडिया पाकिस्तान पर कभी भी हमला नहीं कर सकता, कभी हमला नहीं कर सकता. ना दूसरे मुल्क पाकिस्तान पर हमला करने देंगे. ये जितनी समाचारें आ रही हैं कि रशिया ने भी कह दिया कि हमला कर दो, फलाना मुल्क ने भी कह दिया है. देखो भाईजान आधे से ज्यादा दुनिया का हमें कर्जा देना है, पैसे देने हैं. जो दुनिया वाले हैं ना वो कभी पाकिस्तान को तबाह नहीं करेंगे, वरना उनके पैसे मारे जाएंगे. चिल करो, एंजॉय करो, टेंशन ना लो, कोई जंग नहीं हो रही. कोई हमला नहीं हो रहा.’
यह भी पढ़े: Jaat Box Office Collection Day 18: सनी देओल की ‘जाट’ पर लगा ब्रेक, 18वें दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आई सामने
The post KRK VIDEO: ‘दुनिया का हमें कर्जा देना है’, हिंदुस्तान-पाकिस्तान युद्ध पर केआरके का वीडियो वायरल appeared first on Naya Vichar.