Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो में तुलसी और मिहिर के बच्चों पर कहानी फोक्सड है. इसके अलावा नोइना की एंट्री से भी कहानी में नया ट्विस्ट आया है. एकता कपूर का शो हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 शोज में रहता है. अब सीरियल में कहानी घर घर की ओम और पार्वती एंट्री लेने वाले हैं. जी हां, ओम यानी किरण करमरकर और पार्वती यानी साक्षी तंवर सीरियल में आएंगे.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में होगी कहानी घर घर की के ओम-पार्वती की एंट्री
साल 2000 की सुपरहिट सीरियल कहानी घर घर की के मुख्य किरदार साक्षी तंवर और किरण करमरकर क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में प्रवेश करने वाले हैं. ईटाइम्स टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, साक्षी और किरण क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में कैमियो रोल निभाने वाले हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार, ”ओम और पार्वती की एंट्री काफी दिलचस्प तरीके से होगी. एक प्रॉपर्टी है जिसके मालिकाना हक के कागजात एक अग्रवाल दंपत्ति के पास हैं. मिहिर इस कपल को अपने घर बुलाएगा और इस तरह से ओम और पार्वती शांति निकेतन आएंगे. दोनों कुछ एपिसोड्स में नजर आएंगे.”
जानें सीरियल में क्या दिखाया गया
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में आपने देखा कि रणविजय, मिहिर के सामने अपनी जॉब खोने के बारे में बात करता है. वह कहता है कि फिलहाल वह परी की अभी देखभाल नहीं कर सकता. नोइना और मिहिर उसकी ईमानदारी से काफी इम्प्रेस होते हैं. नोइना, रणविजय की तारीफ़ करते हुए कहती है कि हर लड़की को उसके जैसा जीवनसाथी मिलना सौभाग्य की बात है. नोइना उसे उसी वक्त जॉब ऑफर करती है. तुलसी इस शादी के लिए नहीं मानती. वह कहती है कि रणविजय उनसे कुछ छिपा रहा है. परी अपनी मां से पूछती है कि वह उसकी खुशियों के बीच बार-बार क्यों आ जाती है. तुलसी कहती है कि वह अपनी बेटी की शादी एक गलत लड़के से नहीं होने दे सकती.
यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: तुलसी-मिहिर की जोड़ी की तुलना शाहरुख खान-काजोल से करने पर अमर उपाध्याय ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात
The post Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में होगी ‘कहानी घर घर की’ के ओम और पार्वती की एंट्री, देखने को मिलेगा रीयूनियन appeared first on Naya Vichar.