Lahore Blasts : हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के लाहौर शहर में गुरुवार सुबह भीषण धमाकों की समाचार सामने आई है. जियो टीवी और समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने चश्मदीदों के हवाले से समाचार दी है. जानकारी के अनुसार, पूर्वी लाहौर में तेज धमाके की आवाज सुनी गई1 ARY न्यूज के मुताबिक, कम से कम तीन धमाकों की आवाज आई, जो इतनी तेज थी कि तीन किलोमीटर दूर तक सुनी गई. धमाके कैसे हुए इसकी अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धमाकों का केंद्र गुलमर्ग क्षेत्र बताया जा रहा है, जो सेना के आवासीय परिसर के पास है. धमाके के बाद लोगों के बीच दहशत फैल गई. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही हिंदुस्तान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे, जिनमें कई आतंकियों के मारे जाने की रिपोर्ट है. इस घटनाक्रम के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका गहराने लगी है, हालांकि हिंदुस्तान पाकिस्तान के किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए तैयार है.
Three blasts reported near #Lahore Walton Airport! Panic erupts in 🇵🇰.
Pakistan would have never thought the repercussions of #PahalgamTerroristAttack would be so severe! Pák Army & their terrór proxies must be repenting right now!#OperationSindoor#IndiaPakistanWar pic.twitter.com/3pOj64uwvT
— Elvish rajput (Ex muslim movement) (@RajputElvi63646) May 8, 2025
The post Lahore Blasts : धमाकों से सुबह–सुबह दहला पाकिस्तान का लाहौर, मचा हड़कंप, भागने लगे लोग appeared first on Naya Vichar.