Lairai Devi Temple Stampede: गोवा के शिरगांव में आयोजित श्री देवी लैराई ‘जात्रा’ के दौरान शुक्रवार रात (2 मई) एक दर्दनाक हादसा हो गया. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भगदड़ मचने से 6 लोगों की जान चली गई जबकि 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा उस समय हुआ जब जात्रा के दौरान मंदिर परिसर में अचानक भीड़ बेकाबू हो गई और घबराहट फैल गई. चश्मदीदों के अनुसार, श्रद्धालु जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. कई लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े और दब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ ही मिनटों में स्थिति बेहद भयावह हो गई. समाचार अपडेट की जा रही है..
The post Lairai Devi Temple Stampede: गोवा में श्री लैराई जात्रा के दौरान बड़ा हादसा, 6 की गई जान, कई घायल appeared first on Naya Vichar.