Land For Job Scam: बिहार के चर्चित लैंड फॉर जॉब मामले में आज यानी 11 मार्च को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है. सुनवाई के दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव समेत उनके बड़े बेटे तेज प्रताज यादव और उनकी बेटी हेमा यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में उपस्थित रहेंगी. इससे पहले इस मामले में 25 फरवरी को सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने सीबीआई की तरफ से दाखिल फाइनल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को समन भेजा था. समन में 11 मार्च को इस केस से जुड़े तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था. बता दें, इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव समेत 78 अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है.
चार्जशीट में 30 लोक सेवक आरोपी हैं
जानकारी के अनुसार, चार्जशीट में 30 लोक सेवक आरोपी हैं. चार्जशीट में सीबीआई ने बताया था, “ हमने कोर्ट से रेलवे बोर्ड के अधिकारी आरके महाजन के खिलाफ केस की अनुमति ले ली है. उनके खिलाफ गवाहों की लिस्ट भी तैयार है. आगे कोर्ट इस मामले में फैसला लेगा.” इससे पहले 16 जनवरी को कोर्ट की तरफ से कहा गया था कि यदि 30 जनवरी तक महाजन के खिलाफ स्वीकृति नहीं मिलती है तो सक्षम अधिकारी को इसका स्पष्टीकरण देना होगा.
लालू यादव और तेजस्वी से हुई थी 10 घंटे पूछताछ
20 जनवरी 2024 को ईडी की दिल्ली और पटना टीम के अधिकारियों ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव से इस मामले में करीब 10 घंटे से अधिक पूछताछ की थी. ईडी सूत्रों के अनुसार, लालू यादव से उस दौरान 50 से अधिक सवाल किए गए थे. जिसका जवाब उन्होंने ज्यादातर हां या ना में ही दिया था. पूछताछ के दौरान कई बार लालू यादव झल्ला भी गए थे.
ALSO READ: Bihar Politics: बिहार में नेतृत्व को लेकर महागठबंधन में अलग-अलग सुर! सांसद पप्पू यादव ने RJD पर कह दी बड़ी बात
The post Land For Job Scam: लालू यादव अपने बेटा-बेटी के साथ कोर्ट में होंगे पेश, लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई आज appeared first on Naya Vichar.