Laughter Chefs 2: लोकप्रिय रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2 इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. शो कलर्स पर आता है और इसे दर्शक काफी पसंद करते हैं. टीवी स्टार्स शो में किचन और कुकिंग स्कील्स से दर्शकों को खूब हंसाते है. हाल ही में मन्नारा चोपड़ा ने शो को अलविदा कहा था. अब उनके जाने के बाद ऐसी चर्चा होने लगी कि शो में अब निया शर्मा, मन्नारा को शो में रिप्लेस करेगी. अब ऐसी समाचार आ रही है कि रीम समीर की शो में वापसी फिर से हो रही है.
शो लाफ्टर शेफ्स 2 में अब रीम समीर आएंगी नजर
लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट के दूसरे सीजन में निया शर्मा अब सुदेश लहरी के साथ नजर आएंगी. अब मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रीम समीर शो में नजर आएंगी. हालांकि मेकर्स की ओर से कुछ कंफर्म नहीं किया गया है. हाल ही में शो में करण कुंद्रा ने वापसी की थी, क्योंकि अब्दु रोजिक को शो छोड़ना पड़ा था. इंडिया फोरम से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि हमेशा के लिए शो में आ गए है और उनका कोई कैमियो नहीं है. उनकी वापसी से उनके चाहने वाले काफी खुश हो गए थे.
मन्नारा चोपड़ा ने छोड़ा शो
मन्नारा चोपड़ा ने लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2 को छोड़ने पर एक इंटरव्यू में कहा था कि “आगे बढ़ना कभी भी आसान नहीं होता है, खासकर जब ऐसा लगता है कि आप एक परिवार को पीछे छोड़ रहे हैं. लेकिन पूर्व प्रतिबद्धताओं के साथ मेरा ध्यान मांगते हुए, यह मेरे लाफ्टर शेफ परिवार को अलविदा कहने का समय है जिसे मैंने बनाया है.” आगे एक्ट्रेस ने कहा था कि ”सबसे अनोखे व्यंजन बनाना और हंसी-मजाक करना, यह शो कभी भी काम जैसा नहीं लगा, यह घर जैसा लगा. मैं हमेशा दोस्तों, हंसी-मजाक और उन यादों को संजो कर रखूंगी जो हमने साथ मिलकर बनाई हैं, खासकर सुदेश लहरी जी के साथ मंच साझा करना, जो अपने आप में एक कॉमेडी लीजेंड हैं.”
यहां पढ़ें- CID: ACP प्रद्युमन की कुर्सी पर अब पार्थ समथान? कहा – जब कॉल आया, मैं कंफ्यूज था…
The post Laughter Chefs 2: निया शर्मा के बाद अब टीवी की इस हसीना की शो में हुई एंट्री, मन्नारा चोपड़ा ने कहा अलविदा appeared first on Naya Vichar.