Lightning Strike: गढ़वा, पीयूष तिवारी-गढ़वा जिले के गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बुधवार की दोपहर में बारिश के साथ वज्रपात ने हड़कंप मचा दिया. ठनका गिरने से गांव की चार मासूम बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. सभी बच्चियों को आनन-फानन में गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. घायलों में एक बच्ची की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घायल बच्चियों में कल्याणपुर गांव निवासी अंतू विश्वकर्मा की 7 वर्षीया पुत्री सुमन कुमारी, सुनील विश्वकर्मा की 6 वर्षीया पुत्री रूपा कुमारी, 10 वर्षीया रेणु कुमारी और 12 वर्षीया रूबी कुमारी हैं.
पीपल पेड़ के नीचे स्पोर्ट्स रही थीं बच्चियां
सभी बच्चियां गांव से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक पुराने पीपल पेड़ के नीचे स्पोर्ट्स रही थीं. मौसम में अचानक बदलाव हुआ और तेज बारिश के साथ जोरदार गरज-चमक शुरू हो गई. इसी दौरान अचानक बिजली गिरने की घटना घटी, जिसकी चपेट में ये चारों बच्चियां आ गईं.
The post Lightning Strike: झारखंड में पीपल पेड़ के नीचे स्पोर्ट्स रही थीं बच्चियां, वज्रपात से 4 घायल, 1 की हालत नाजुक appeared first on Naya Vichar.